बाराबंकी: दिल में अगर कुछ करने का इरादा हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता. जिले की एक शिक्षिका ने यह साबित कर दिखाया है. इस स्कूल की शिक्षिका ने अपनी मेहनत और लगन से एक परिषदीय स्कूल की तस्वीर बदल दी. ग्रामीण क्षेत्र का यह स्कूल किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं.
इसे भी पढ़ें: हाय रे शिक्षा व्यवस्था, टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ रहे बच्चे
कोई कन्वेंट स्कूल नहीं, ये परिषदीय स्कूल है
- इस स्कूल में वह सारी सुविधाएं हैं जो एक कॉन्वेंट स्कूल में होती है.
- वाटर कूलर, खेल मैदान, दीवारों पर लिखे स्लोगन, व्हाईट बोर्ड, लाइब्रेरी, खेल के उपकरण और कंप्यूटर की भी सुविधा दी गई है.
- बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए ई लर्निंग की भी व्यवस्था है.
- मिड डे मील के लिए साफ सुथरा किचेन और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.
- बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा माहौल देने के इस प्रयास के लिए प्रिंसिपल को कई बार सम्मान भी मिल चुका है.
- स्कूल की प्रिंसिपल ने स्टाफ की कमी के बावजूद ग्राम प्रधान से मदद लेकर स्कूल की तस्वीर बदल दी गई.