ETV Bharat / state

बाराबंकी: अब आप भी कर सकते हैं गंगोत्री धाम के गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक - बाराबंकी में डाक विभाग ने शुरू की नई योजना

यूपी के बाराबंकी में डाक विभाग ने गंगाजल की भी बिक्री शुरू की है. श्रावणी शिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को डाक विभाग ने गंगाजल के विशेष आवरण का विमोचन कर बाराबंकी में इसकी बिक्री शुरू कर दी है.

डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री शुरू की.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:24 PM IST

बाराबंकी: गंगोत्री धाम न पहुंच पाने वाले दुखी न हों. ऐसे लोग भी आसानी से पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं. डाक विभाग ने इस के लिए खास इंतजाम किए हैं. पोस्टल, बैंकिंग, एलईडी बल्ब की बिक्री जैसी सेवाएं देने वाले डाक विभाग ने गंगाजल की भी बिक्री शुरू की है .मंगलवार से बाराबंकी में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. डाक अधीक्षक ने इसके आवरण का विमोचन कर बाकायदा इसकी शुरुआत की.

डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री शुरू की.

"भारतीय डाक की पहल-गंगाजल आपके द्वार"

  • उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इस सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ये पहल की गई है.
  • उत्तराखंड प्रदेश में स्थित गंगोत्री धाम गंगा नदी का उदगम स्थल है.
  • गंगा का मंदिर समुद्र तल से 3042 मीटर की ऊंचाई पर है.
  • डाक विभाग का मानना है कि तमाम लोग गंगोत्री नहीं जा सकते, लिहाजा उनको उनके घर पर ही गंगाजल मुहैया कराया जाए.
  • कांवड़िये गंगाजल लाकर शिवमंदिरों पर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करते हैं.
  • बाराबंकी में भी सूबे के विभिन्न जिलों से शिवभक्त गंगाजल लेकर यहां के महादेवा स्थित पौराणिक लोधेश्वर धाम में पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं
  • तमाम भक्त ऐसे हैं जो इतनी दूर से पवित्र गंगाजल नहीं ला सकते, उनके लिए डाक विभाग उनके घरों तक गंगाजल पहुंचा रहा है.
  • डाक विभाग की थीम है "भारतीय डाक की पहल-गंगाजल आपके द्वार".
  • नगर के प्रधान डाकघर से इसकी बिक्री शुरू की गई है.
  • ढाई सौ मिलीलीटर की गंगाजल की बोतल की कीमत 30 रुपये है.
  • डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि इस गंगाजल को जलाभिषेक के साथ साथ तमाम मांगलिक कार्यों में भी प्रयोग किया जा सकता है.

बाराबंकी: गंगोत्री धाम न पहुंच पाने वाले दुखी न हों. ऐसे लोग भी आसानी से पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं. डाक विभाग ने इस के लिए खास इंतजाम किए हैं. पोस्टल, बैंकिंग, एलईडी बल्ब की बिक्री जैसी सेवाएं देने वाले डाक विभाग ने गंगाजल की भी बिक्री शुरू की है .मंगलवार से बाराबंकी में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. डाक अधीक्षक ने इसके आवरण का विमोचन कर बाकायदा इसकी शुरुआत की.

डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री शुरू की.

"भारतीय डाक की पहल-गंगाजल आपके द्वार"

  • उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इस सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ये पहल की गई है.
  • उत्तराखंड प्रदेश में स्थित गंगोत्री धाम गंगा नदी का उदगम स्थल है.
  • गंगा का मंदिर समुद्र तल से 3042 मीटर की ऊंचाई पर है.
  • डाक विभाग का मानना है कि तमाम लोग गंगोत्री नहीं जा सकते, लिहाजा उनको उनके घर पर ही गंगाजल मुहैया कराया जाए.
  • कांवड़िये गंगाजल लाकर शिवमंदिरों पर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करते हैं.
  • बाराबंकी में भी सूबे के विभिन्न जिलों से शिवभक्त गंगाजल लेकर यहां के महादेवा स्थित पौराणिक लोधेश्वर धाम में पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं
  • तमाम भक्त ऐसे हैं जो इतनी दूर से पवित्र गंगाजल नहीं ला सकते, उनके लिए डाक विभाग उनके घरों तक गंगाजल पहुंचा रहा है.
  • डाक विभाग की थीम है "भारतीय डाक की पहल-गंगाजल आपके द्वार".
  • नगर के प्रधान डाकघर से इसकी बिक्री शुरू की गई है.
  • ढाई सौ मिलीलीटर की गंगाजल की बोतल की कीमत 30 रुपये है.
  • डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि इस गंगाजल को जलाभिषेक के साथ साथ तमाम मांगलिक कार्यों में भी प्रयोग किया जा सकता है.
Intro:बाराबंकी ,30 जुलाई । गंगोत्री धाम न पहुंच पाने वाले दुखी न हो । ऐसे लोग भी आसानी से पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं । क्योंकि डाक विभाग ने इस के लिए खास इंतजाम किए हैं । श्रावणी महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को डाक विभाग ने गंगाजल के विशेष आवरण का विमोचन कर बाराबंकी में इसकी बिक्री शुरू कर दी है ।


Body:वीओ - पोस्टल, बैंकिंग ,एलईडी बल्ब की बिक्री जैसी सेवाएं देने वाले डाक विभाग ने गंगाजल की भी बिक्री शुरू की है । मंगलवार से बाराबंकी में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी गई । डाक अधीक्षक ने इसके आवरण का विमोचन कर बाकायदा इसकी शुरुआत की । उत्तरप्रदेश परिमंडल के लोगों के लिए इस सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ये पहल की गई है । उत्तराखंड प्रदेश में स्थित गंगोत्री धाम गंगा नदी का उदगम स्थल है ।गंगा जी का मंदिर समुद्र तल से 3042 मीटर की ऊंचाई पर है ।डाक विभाग का मानना है कि तमाम लोग गंगोत्री नही जा सकते लिहाजा उनको उनके घर पर ही गंगाजल मुहैया कराया जाय ।कांवड़िए गंगाजल लाकर शिवमंदिरों पर भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करते है । बाराबंकी में भी सूबे के विभिन्न जिलों से शिवभक्त गंगाजल लेकर यहां के महादेवा स्थित पौराणिक लोधेश्वर धाम पर पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं । तमाम भक्त ऐसे हैं जो इतनी दूर से पवित्र गंगाजल नही ला सकते उनके लिए डाक विभाग उनके घरों तक गंगाजल पहुंचा रहा है ।डाक विभाग की थीम है "भारतीय डाक की पहल-गंगाजल आपके द्वार"। नगर के प्रधान डाकघर से इसकी बिक्री शुरू की गई है । ढाई सौ मिलीलीटर की ये बोतल की कीमत 30 रुपये है । डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि इस गंगाजल को जलाभिषेक के साथ साथ तमाम मांगलिक कार्यों में भी प्रयोग किया जा सकता है ।

बाईट - टीपी सिंह , डाक अधीक्षक बाराबंकी


Conclusion:निश्चय ही डाक विभाग द्वारा शुरू की गई ये पहल सराहनीय है ।जलाभिषेक समेत तमाम मांगलिक कार्यों में प्रयोग होने वाला गंगाजल लोगों को घर बैठे ही मिल जाएगा ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.