ETV Bharat / state

बाराबंकी: यूट्यूब से सीखकर बन गए शातिर चोर, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एटीएम चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों चोरों ने यूट्यूब से वीडियो देखकर चोरी का तरीका सीखा था. ये बदमाश एटीएम में खास तरीके से हुक फंसाकर टेम्परिंग करते थे.

एटीएम चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:02 PM IST

बाराबंकी: यूट्यूब से वीडियो देखकर जहां तमाम लोग अच्छी जानकारी हासिल करते हैं, वहीं कुछ गलत मानसिकता के लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसा ही खुलासा करके लोगों को जागरूक किया है. यहां की पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन में एक खास ढंग से टेम्परिंग करके ग्राहकों का पैसा निकाल लेते थे. अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके यह दोनों बदमाश बहराइच जिले में पहले भी ऐसे मामले में जेल जा चुके हैं.

एटीएम चोर गिरफ्तार.

एटीएम से पैसे चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

  • बाराबंकी पुलिस ने एटीएम से पैसे चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • यूट्यूब के किसी वीडियो को देखकर इनके शातिर दिमाग ने इसे अपना पेशा बना लिया.
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अब तक ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूली है.
  • पकड़े गए दोनों बदमाशों में आशुतोष सिंह बहराइच जिले का, जबकि दूसरा राहुल सिंह बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली का रहने वाला है.
  • फिलहाल पुलिस इनके दो और साथियों की तलाश कर रही है.

हुक लगा कर करते थे टेम्परिंग
बता दें कि चोरी करने के इस तरीके का खुलासा भी न हो पाता अगर नगर के पंजाब और सिंध बैंक के मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने सक्रियता न दिखाई होती. दरअसल 4 जून को जब मैनेजर बैंक पहुंचे तो ग्राहकों द्वारा इन्हें एटीएम नहीं चलने की सूचना मिली. इन्होंने अपने साफ्टवेयर से चेक किया तो मशीन सही सलामत पाई गई. बैंक मैनेजर ने जब एटीएम का मुआयना किया तो भी उन्हें कोई कमी नहीं मिली. लिहाजा उन्होंने इंजीनियरों की टीम बुलाई. इंजीनियरों ने जब मशीन खोल कर चेक किया तो उन्हें हुक लगा मिला और टेम्परिंग किए जाने का खुलासा हुआ. बैंक मैनेजर ने यह शिकायत नगर कोतवाली में की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या था खास तरीका
बदमाश किसी एटीएम को चुनते थे फिर उसमें जाकर अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर कुछ रुपये निकालते थे. जैसे ही रुपये देने वाला सॉकेट खुलता है उसमें पहले से ही खास ढंग से तैयार किया हुआ तार का हुक डाल देते थे. एटीएम से निकल कर ये वही कहीं थोड़ी दूर पर अपने शिकार का इंतजार करते थे. जब कोई ग्राहक आता और अपने कार्ड का प्रयोग कर रुपये निकालता है तो मशीन तो चल जाती, लेकिन रुपये नहीं निकलते. दरअसल रुपये बदमाशों द्वारा लगाए गए हुक में फंस जाते और निकल नहीं पाते. ग्राहक थोड़ी देर मशीन को देखता फिर निराश होकर चला जाता, बस तभी मौका देखकर बदमाश अंदर जाकर महीन तार से वे रुपये निकाल लेते थे.

बाराबंकी: यूट्यूब से वीडियो देखकर जहां तमाम लोग अच्छी जानकारी हासिल करते हैं, वहीं कुछ गलत मानसिकता के लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसा ही खुलासा करके लोगों को जागरूक किया है. यहां की पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन में एक खास ढंग से टेम्परिंग करके ग्राहकों का पैसा निकाल लेते थे. अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके यह दोनों बदमाश बहराइच जिले में पहले भी ऐसे मामले में जेल जा चुके हैं.

एटीएम चोर गिरफ्तार.

एटीएम से पैसे चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

  • बाराबंकी पुलिस ने एटीएम से पैसे चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • यूट्यूब के किसी वीडियो को देखकर इनके शातिर दिमाग ने इसे अपना पेशा बना लिया.
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अब तक ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूली है.
  • पकड़े गए दोनों बदमाशों में आशुतोष सिंह बहराइच जिले का, जबकि दूसरा राहुल सिंह बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली का रहने वाला है.
  • फिलहाल पुलिस इनके दो और साथियों की तलाश कर रही है.

हुक लगा कर करते थे टेम्परिंग
बता दें कि चोरी करने के इस तरीके का खुलासा भी न हो पाता अगर नगर के पंजाब और सिंध बैंक के मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने सक्रियता न दिखाई होती. दरअसल 4 जून को जब मैनेजर बैंक पहुंचे तो ग्राहकों द्वारा इन्हें एटीएम नहीं चलने की सूचना मिली. इन्होंने अपने साफ्टवेयर से चेक किया तो मशीन सही सलामत पाई गई. बैंक मैनेजर ने जब एटीएम का मुआयना किया तो भी उन्हें कोई कमी नहीं मिली. लिहाजा उन्होंने इंजीनियरों की टीम बुलाई. इंजीनियरों ने जब मशीन खोल कर चेक किया तो उन्हें हुक लगा मिला और टेम्परिंग किए जाने का खुलासा हुआ. बैंक मैनेजर ने यह शिकायत नगर कोतवाली में की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या था खास तरीका
बदमाश किसी एटीएम को चुनते थे फिर उसमें जाकर अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर कुछ रुपये निकालते थे. जैसे ही रुपये देने वाला सॉकेट खुलता है उसमें पहले से ही खास ढंग से तैयार किया हुआ तार का हुक डाल देते थे. एटीएम से निकल कर ये वही कहीं थोड़ी दूर पर अपने शिकार का इंतजार करते थे. जब कोई ग्राहक आता और अपने कार्ड का प्रयोग कर रुपये निकालता है तो मशीन तो चल जाती, लेकिन रुपये नहीं निकलते. दरअसल रुपये बदमाशों द्वारा लगाए गए हुक में फंस जाते और निकल नहीं पाते. ग्राहक थोड़ी देर मशीन को देखता फिर निराश होकर चला जाता, बस तभी मौका देखकर बदमाश अंदर जाकर महीन तार से वे रुपये निकाल लेते थे.

Intro:बाराबंकी ,01 अक्टूबर । यू-ट्यूब से वीडियो देखकर जहां तमाम लोग अच्छी जानकारी हासिल करते हैं वहीं कुछ गलत मानसिकता के लोग इसका बेजा इस्तेमाल भी करते हैं । बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसा ही खुलासा करके लोगों को जागरूक किया है । यहां की पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम मशीन में एक खास ढंग से टेम्परिंग करके ग्राहकों का रुपया निकाल लेते थे । अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके ये बदमाश बहराइच जिले में पहले भी ऐसे मामले में जेल जा चुके हैं ।


Body:वीओ- बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन बदमाशों को देखिए । इनकी शातिराना हरकत को जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे । दरअसल ये हैं एटीएम से रुपया चुराने वाले । यू-ट्यूब के किसी वीडियो को देखकर इनके शातिर दिमाग ने इसे अपना पेशा बना लिया ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों ने अब तक कई घटनाएं करने की बात कुबूली है । इनमे से एक आशुतोष सिंह बहराइच जिले के पयागपुर थाने के फरदा सुमेरपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा राहुल सिंह बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली के बिजलीपुर का रहने वाला है । पुलिस इनके दो और साथियों की तलाश कर रही है ।
बाईट- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी

वीओ- चोरी करने के इस तरीके का खुलासा भी न हो पाता अगर नगर के पंजाब और सिंध बैंक के मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने सक्रियता न दिखाई होती । दरअसल 04 जून को जब मैनेजर बैंक पहुंचे तो ग्राहकों द्वारा इन्हें एटीएम नही चलने की सूचना मिली । इन्होंने अपने साफ्टवेयर से चेक किया तो मशीन सही सलामत पाई गई । हैरान बैंक मैनेजर ने जब एटीएम का मुआयना किया तो भी उन्हें कोई कमी नही मिली लिहाजा इन्होंने इंजीनियरों की टीम बुलाई । इंजीनियरों ने जब मशीन खोल कर चेक किया तो उन्हें हुक लगा मिला और टेम्परिंग किये जाने का खुलासा हुआ । बैंक मैनेजर ने ये शिकायत नगर कोतवाली में की ।
बाईट- अमित श्रीवास्तव , मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैंक बाराबंकी

क्या था खास तरीका

बदमाश किसी एटीएम को चुनते हैं फिर उसमें जाकर अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर कुछ रुपये निकालते हैं । जैसे ही रुपये देने वाला सॉकेट खुलता है उसमें पहले से ही खास ढंग से तैयार किया हुआ तार का हुक डाल देते हैं । एटीएम से निकल कर ये वही कहीं थोड़ी दूर पर अपने शिकार का इंतजार करते हैं । जब कोई ग्राहक आता है और अपने कार्ड का प्रयोग कर रुपए निकालता है तो मशीन तो चल जाती है लेकिन रुपये नही निकलते । दरअसल रुपये बदमाशों द्वारा लगाए गए हुक में फंस जाते हैं और निकल नही पाते । ग्राहक थोड़ी देर मशीन को देखता है फिर निराश होकर चला जाता है । बस मौका देखकर बदमाश अंदर जाकर महीन तार से वे रुपये निकाल लेते हैं । इस सनसनीखेज ढंग से होने वाली चोरी का शायद खुलासा भी न हो पाता अगर पंजाब और सिंध बैंक के मैनेजर ने सक्रियता न दिखाई होती ।


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.