ETV Bharat / state

अयोध्या में तैनात परिवहन विभाग का कर्मचारी बाराबंकी में कर रहा था अवैध वसूली, गिरफ्तार - अहमदपुर टोल प्लाजा

परिवहन विभाग अयोध्या में दीवान पद पर तैनात एक कर्मचारी अपने साथियों के साथ विभाग का रौब दिखाकर निजी बस के चालक और परिचालकों से अवैध वसूली करता था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
दीवान ओमप्रकाश सिंह
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:21 PM IST

बाराबंकीः परिवहन विभाग अयोध्या में दीवान पद पर तैनात एक कर्मचारी द्वारा लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. ये दीवान अपने साथियों के साथ विभाग का रौब दिखाकर बाराबंकी जिले तक वसूली करता था. बाराबंकी पुलिस ने रविवार को आरोपी दीवान को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है, जिससे अवैध वसूली की जा रही थी.

बता दें, कि बीती 7 जुलाई को जैदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास परिवहन विभाग अयोध्या में प्रवर्तन इकाई में तैनात दीवान ओमप्रकाश सिंह द्वारा वर्दी पहनकर अपने कुछ साथियों के साथ हाइवे से गुजर रही बसों से की जा रही अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो बाराबंकी परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम तक पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन ने आरोपी दीवान ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ेंः पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 7 किलो चांदी बरामद

पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के दौरान आरोपी दीवान के साथ अवैध वसूली मामले में एक और नाम प्रकाश में आया. लिहाज रविवार को जैदपुर पुलिस ने आरोपी दीवान ओमप्रकाश सिंह निवासी मिंझौडा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता प्रवर्तन पर्यवेक्षक परिवहन विभाग अयोध्या और उसके सहयोगी विकास निवासी कुम्हिया थाना महराजगंज जिला अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः परिवहन विभाग अयोध्या में दीवान पद पर तैनात एक कर्मचारी द्वारा लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर चलने वाली निजी बस के चालक और परिचालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. ये दीवान अपने साथियों के साथ विभाग का रौब दिखाकर बाराबंकी जिले तक वसूली करता था. बाराबंकी पुलिस ने रविवार को आरोपी दीवान को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है, जिससे अवैध वसूली की जा रही थी.

बता दें, कि बीती 7 जुलाई को जैदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास परिवहन विभाग अयोध्या में प्रवर्तन इकाई में तैनात दीवान ओमप्रकाश सिंह द्वारा वर्दी पहनकर अपने कुछ साथियों के साथ हाइवे से गुजर रही बसों से की जा रही अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो बाराबंकी परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम तक पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन ने आरोपी दीवान ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ेंः पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 7 किलो चांदी बरामद

पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के दौरान आरोपी दीवान के साथ अवैध वसूली मामले में एक और नाम प्रकाश में आया. लिहाज रविवार को जैदपुर पुलिस ने आरोपी दीवान ओमप्रकाश सिंह निवासी मिंझौडा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता प्रवर्तन पर्यवेक्षक परिवहन विभाग अयोध्या और उसके सहयोगी विकास निवासी कुम्हिया थाना महराजगंज जिला अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.