बाराबंकी: पुलिस ने चार शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन शातिर चोर हैं, जबकि एक सर्राफा व्यापारी है, जो इनके द्वारा चोरी किए गए आभूषण खरीदता था. शातिर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम रखा था. इनकी निशानदेही पर सर्राफा के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण, 60 हजार रुपये नकद और 35 लीटर मेंथा ऑयल बरामद किया गया है. हालांकि अभी भी गिरोह के दो सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. खास बात यह कि चोरी करने के दौरान विरोध करने पर ये शातिर चोर हत्या भी कर देते थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर गैंग-
- रविवार को मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस और स्वाट टीम पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- किसी तरह बचते हुए पुलिस टीम ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
- काफी समय से यह लुटेरों का गिरोह बाराबंकी और सीतापुर जिले में सक्रिय था.
- पूछताछ में इन युवकों की शिनाख्त सीतापुर जिले के रेउसा थाना के मधवापुर निवासी पवन, सदरपुर थाने के शिवपुर देवरिया निवासी कमलाकांत के रूप में हुई.
- रेउसा थाने के ही मधवापुर निवासी मोतीलाल और लहरपुर थाने के बेहटी निवासी शेरू उर्फ अवधेश के रूप में हुई. शेरू आभूषण बनाने का काम करता है.
- शातिर चोर आभूषणों की चोरी करके शेरू के पास बेचते थे, इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शेरू के बताए स्थान से भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए हैं.
- गिरफ्तार किए गए पवन के ऊपर सीतापुर और बाराबंकी में 15 मुकदमे और कमलाकांत के ऊपर 17 मुकदमे दर्ज हैं.
- पुलिस ने पवन, कमलाकांत और मोतीलाल की गिरफ्तारी के लिए 15 -15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
इन लोगों ने चोरी की कई वारदातें की हैं. वारदात के दौरान विरोध होने पर ये जान भी ले लेते थे. यही नहीं बमों से भी हमला कर देते थे. बीती 10 जून की रात को चोरी करते समय विरोध करने पर इन्होंने एक शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी.
-आरएस गौतम , एडिशनल एसपी