बाराबंकी : जिले में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना 5 दिन पूर्व दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी है. आरोप है कि पीड़िता गांव स्थित एक परचून की दुकान से सामान खरीदने गई थी. इसी दौरान गांव का एक युवक बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने कहीं शिकायत करने पर किशोरी को गड़ासे से काट देने की धमकी दी. डरी-सहमी बालिका ने ये बात अपने घर में नहीं बताई. पांच दिन बाद गुरुवार को जब बालिका की तबीयत खराब हुई, तब इस घटना का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में शौच के लिए निकली नाबालिग छात्रा का गैंगरेप
आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांधा
घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम आरोपी को छुड़ाकर थाने ले आयी.
इसे भी पढे़ं-शादी करवाने का झांसा देकर UP ले आकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप
मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया. प्रकरण में 376 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. बालिका को उपचार के लिए भेजा गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.