बाराबंकी: नए मोटर व्हीकल एक्ट को मनमाने तरीके से लागू कर संवेदनहीनता का परिचय दिया जा रहा है. जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां पर इसे लागू नहीं किया गया है. जिन राज्यों में भाजपा शासित सरकारें हैं वहां मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोटर व्हीकल एक्ट के द्वारा गरीब और मंदी के दौर से गुजर रही जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है वह संवेदनहीनता का परिचय है.
मोटर व्हीकल एक्ट से प्रतिक्रियाओं का बाजार गर्म
1 सितंबर 2019 से मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया गया है, जिसमें चालान की सभी दरें दोगुनी कर दी गई है. इस बात को लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और आम जनता में बातचीत एवं प्रतिक्रियाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में जब जनता इस मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से नाराज है तो विपक्ष भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि इस बात को लेकर विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है. विपक्ष जनता की इस नाराजगी को अपना हथियार बनाकर सरकार को घेरने की कवायद शुरू कर चुका है.
राज्यसभा सांसद ने मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ी दरों का उठाया मुद्दा
कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से मोटर व्हीकल एक्ट पर हमलावर है उससे साफ पता चलता है कि जो नाराजगी आम जनता की सरकार के प्रति है उसका कांग्रेस को पूरा अंदाजा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू न करने से यह मामला काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि जिले में अपने बेटे के लिए एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में चुनावी जमीन तैयार कर रहे डॉ. पी एल पुनिया इस मुद्दे को जनता के बीच उठाकर राजनीतिक जमीन को मजबूत कर जीत को पुख्ता करना चाहते हैं. अब यह बात आने वाले समय में पता चलेगी कि इस मुद्दे से उन्हें वोटों का कितना लाभ हुआ है.