बाराबंकी: पीएम मोदी की अपील के अनुसार ही लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के रामनगर के लोधेश्वर महादेव धाम को बंद किया गया है. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं, जो मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इन लोगों को मंदिर के बाहर से ही लौटना पड़ा. सरकार ने ये कदम कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए किया है.
लोधेश्वर महादेव धाम बंद होने के बाद भी दूर-दराज से लोग आए. इनमें एक माया नाम की महिला भी थी, जो लखनऊ से दर्शन के लिए आई थीं. उनका कहना था कि उन्हे जनता कर्फ्यू की जानकारी नहीं थी और उन्हे लगा कि मंदिर खुला होगा.
मंदिर के पुजारी आदित्यनाथ ने बताया कि उन्हे जनता कर्फ्यू की जानकारी थी, जिसकी वजह से मंदिर बंद किया गया. वे कहते हैं कि मंदिर प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सचेत है और पीएम मोदी की अपील का समर्थन करता है. इसके साथ ही देश के सभी लोगों को इस मुहीम का समर्थन करना चाहिए, तभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव होगा. मंदिर के पुजारी ने मुश्किल की इस घड़ी में सरकार का समर्थन करने की लोगों से अपील भी की.
पढ़ें: PM के संसदीय क्षेत्र में 'जनता कर्फ्यू' का पॉजिटिव असर, घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग
आगे पुजारी बताते हैं कि हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे और पूजा पाठ करते थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सरकार का फैसला उचित था. लोग एक दूसरे को जागरूक करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटा जा सके.