ETV Bharat / state

बाराबंकी: घाघरा की कटान से उजड़ा लोगों का आशियाना

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के टेपरा गांव में घाघरा नदी तेज कटान पर है. नदी की कटान दिनोदिन बढ़ती जा रही है. हालात यह है कि लोग अपने ही घरों को छोड़कर पलायन को मजबूर हैं.

घाघरा नदी के कटान से बेघर हुए लोग
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 12:56 PM IST

बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं. फिलहाल घाघरा नदी में बाढ़ नहीं आई है, लेकिन तेज बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़ गया है. इस दौरान नदी के कटान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

घाघरा नदी की कटान से बेघर हुए लोग.

घाघरा नदी की कटान से बढ़ी परेशानी:

  • जिले के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं.
  • नदी में लगातार कटान बढ़ने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
  • अगर ऐसे ही कटान जारी रही तो, वो दिन दूर नहीं जब बंधा भी कट जाएगा.
  • बंधे से नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर है.
  • पहले नदी घरों से 4 किमी. की दूरी पर थी.
  • लगातार जलस्तर बढ़ने से अब नदी 32 घरों के नजदीक आ गई है.
  • कटान के चलते लोगों का बना बनाया आशियाना उजड़ने को है.
  • लोगों की खुद की जमीन कट गई है, जिससे वे अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है.
  • प्रशासन के लोग आते हैं और सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं.
  • प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.
  • आखिर इन गरीबों का क्या दोष है, जो यहां कोई नहीं आता है.

यहां पर हम लोगों की जमीन घाघरा नदी में कट गई है, घर भी कटने वाला है. खाने-पीने के लिए अब कुछ है ही नहीं हम अपने बच्चों को क्या खिलाएं और प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद हम लोगों को नहीं मिल रही है. प्रशासन के लोग आते हैं और केवल सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं. जहां वास्तव में कटान चल रही है, वहां कोई नहीं पहुंचता है. आखिर हम गरीबों का दोष क्या है. जो यहां कोई नहीं आता है.
बुधना, टेपरा गांव निवासी

हमारे यहां वोट मांगने तो राजनेता आते हैं. लेकिन जब हम लोगों के ऊपर कोई मुसीबत पड़ती है, तो नहीं दिखाई पड़ते हैं. चाहे नए सांसद उपेंद्र रावत हो या विधायक शरद अवस्थी हो कोई मौके पर हम लोगों की सहायता के लिए नहीं आ रहा है
सीताराम, टेपरा गांव निवासी

चाहे हेतमापुर हो सनावा हो या टेपरा हो. सभी जगहों पर कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. कटान रुक भी गई है, जलस्तर घटने से कटान तेज हुई है और वहां पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.
डॉक्टर आदर्श सिंह, डीएम बाराबंकी

बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं. फिलहाल घाघरा नदी में बाढ़ नहीं आई है, लेकिन तेज बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़ गया है. इस दौरान नदी के कटान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

घाघरा नदी की कटान से बेघर हुए लोग.

घाघरा नदी की कटान से बढ़ी परेशानी:

  • जिले के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं.
  • नदी में लगातार कटान बढ़ने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
  • अगर ऐसे ही कटान जारी रही तो, वो दिन दूर नहीं जब बंधा भी कट जाएगा.
  • बंधे से नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर है.
  • पहले नदी घरों से 4 किमी. की दूरी पर थी.
  • लगातार जलस्तर बढ़ने से अब नदी 32 घरों के नजदीक आ गई है.
  • कटान के चलते लोगों का बना बनाया आशियाना उजड़ने को है.
  • लोगों की खुद की जमीन कट गई है, जिससे वे अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है.
  • प्रशासन के लोग आते हैं और सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं.
  • प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.
  • आखिर इन गरीबों का क्या दोष है, जो यहां कोई नहीं आता है.

यहां पर हम लोगों की जमीन घाघरा नदी में कट गई है, घर भी कटने वाला है. खाने-पीने के लिए अब कुछ है ही नहीं हम अपने बच्चों को क्या खिलाएं और प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद हम लोगों को नहीं मिल रही है. प्रशासन के लोग आते हैं और केवल सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं. जहां वास्तव में कटान चल रही है, वहां कोई नहीं पहुंचता है. आखिर हम गरीबों का दोष क्या है. जो यहां कोई नहीं आता है.
बुधना, टेपरा गांव निवासी

हमारे यहां वोट मांगने तो राजनेता आते हैं. लेकिन जब हम लोगों के ऊपर कोई मुसीबत पड़ती है, तो नहीं दिखाई पड़ते हैं. चाहे नए सांसद उपेंद्र रावत हो या विधायक शरद अवस्थी हो कोई मौके पर हम लोगों की सहायता के लिए नहीं आ रहा है
सीताराम, टेपरा गांव निवासी

चाहे हेतमापुर हो सनावा हो या टेपरा हो. सभी जगहों पर कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. कटान रुक भी गई है, जलस्तर घटने से कटान तेज हुई है और वहां पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.
डॉक्टर आदर्श सिंह, डीएम बाराबंकी

Intro:बाराबंकी .सिरौलीगौसपुर तहसील के सनावा मजरे .टेपरा. मैं घाघरा नदी ने तेज की कटान।
घाघरा नदी में अभी बाढ नहीं आई है. थोड़ा सा पानी बढा था 2 सेंटीमीटर वहीं पानी घटने से कटान तेज हो गई .प्रशासन लाख दावे कर रहा है. कटान रुक गई है. लेकिन आपके सामने हैं. आप स्वयं देख सकते हैं .कैसे करार गिर रही है. कैसे लोग अपना आशियाना अपने हाथों से उजाड़ रहे हैं. अगर ऐसे ही कटान होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब बंधा भी कट जाएगा अब बंधे से नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर बची है.
कभी यह नदी इन घरों से 4 किलोमीटर की दूरी पर थी लेकिन देखते ही देखते नदिया जिनके घर के पास पहुंच गई है अब तक इस नदी ने 32 घरों को पता है. ऐसा इन गांव वालों का कहना है.


Body:टेपरा गांव निवासी बुधना ने बताया यहां पर हम लोगों की जमीन घाघरा नदी में कट गई है. घर भी कटने वाला है खाने पीने के लिए अब कुछ है ही नहीं हम अपने बच्चों को क्या खिलाएं और प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद हम लोगों को नहीं मिल रही है . प्रशासन के लोग आते हैं. और केवल सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं जहां वास्तव में कटान चल रही हैं वहां कोई नहीं पहुंचता है .आखिर इन गरीबों का दोष क्या है. जो यहां कोई नहीं आता है.


Conclusion:जब हमने गांव के ही सीताराम से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोग वोट मांगने तो राजनेता आते हैं. लेकिन जब हम लोगों के ऊपर कोई मुसीबत पड़ती है. तो नहीं दिखाई पड़ते हैं. चाहे नए सांसद उपेंद्र रावत हो या विधायक शरद अवस्थी हो कोई मौके पर हम लोगों की सहायता के लिए नहीं आ रहा है।
आज जब कटान से संबंधित सवाल डीएम साहब से पूछा गया डीएम साहब ने कहा कि चाहे हेतमापुर या सनावा हो य. टेपरा हो सभी जगह पर कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. और कटान रुक भी गई है.
डीएम आदर्श सिंह ने बताया इस समय जलस्तर घटने से कटान तेज हुई है .और वहां पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं।

बाइट .टेपरा गांव निवासी सीताराम.

बाइट .टेपरा गांव निवासी बुधना.

बाइट .डीएम बाराबंकी डॉक्टर आदर्श सिंह.

ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
Last Updated : Jul 24, 2019, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.