ETV Bharat / state

बाराबंकी में 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का होगा आयोजन - barabanki lateset news

बाराबंकी जिले में 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे.

etv bharat
पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को होगी आयोजित
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:26 PM IST

बाराबंकी: पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इस परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे. पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परेड में शामिल होने वाले नए रिक्रूटेड आरक्षियों में से 24 को अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को होगी आयोजित.

ये भाी पढ़ें: बाराबंकी: महज दाल-रोटी तक ही सीमित है कुम्हारों की आय, मेहनत के एवज में नहीं मिल रहा फायदा

  • पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित होगी.
  • पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे.
  • प्रदेश भर में कुल 20,000 पुलिस कांस्टेबल अपनी छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करेंगे.
  • परेड के बाद बाराबंकी जिले को 310 पुलिस कांस्टेबल मिलेंगे.
  • पुलिस कांस्टेबलों को थानों में व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए तैनात किया जाएगा.
  • पासिंग आउट परेड की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • 14 दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
  • इसमें शामिल सभी प्रकार के पुरस्कारों का वितरण किया गया.
  • जिले के कप्तान आकाश तोमर और दोनों एडिशनल एसपी हुए शामिल.
  • परेड रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि सीओ सदर राजेश कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया.
  • कुल 173 रिक्रूटेड आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

बाराबंकी: पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इस परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे. पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परेड में शामिल होने वाले नए रिक्रूटेड आरक्षियों में से 24 को अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को होगी आयोजित.

ये भाी पढ़ें: बाराबंकी: महज दाल-रोटी तक ही सीमित है कुम्हारों की आय, मेहनत के एवज में नहीं मिल रहा फायदा

  • पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित होगी.
  • पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे.
  • प्रदेश भर में कुल 20,000 पुलिस कांस्टेबल अपनी छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करेंगे.
  • परेड के बाद बाराबंकी जिले को 310 पुलिस कांस्टेबल मिलेंगे.
  • पुलिस कांस्टेबलों को थानों में व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए तैनात किया जाएगा.
  • पासिंग आउट परेड की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • 14 दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
  • इसमें शामिल सभी प्रकार के पुरस्कारों का वितरण किया गया.
  • जिले के कप्तान आकाश तोमर और दोनों एडिशनल एसपी हुए शामिल.
  • परेड रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि सीओ सदर राजेश कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया.
  • कुल 173 रिक्रूटेड आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
Intro: बाराबंकी , 14 दिसंबर। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले पासिंग आउट परेड में 173 नए रंगरुट होंगे शामिल. 16 दिसंबर को आयोजित होगा यह पासिंग आउट परेड. परेड में शामिल होने वाले नए रिक्रूटेड आरक्षियों में से 24 को अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया जाएगा पुरस्कृत. 16 दिसंबर को होने वाले पासिंग आउट परेड के लिए आज हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल. जिले के कप्तान आकाश तोमर और दोनों एडिशनल एसपी हुए शामिल. प्रदेश भर में कुल 20000 पुलिस कांस्टेबल करेंगे अपनी 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी. इस पासिंग आउट परेड के बाद बाराबंकी जिले को मिलेंगे 310 पुलिस कांस्टेबल , जिन्हें थानों में व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा तैनात.


Body:बताते चलें कि 16 दिसंबर को होने वाले नए रंगरूटों के पासिंग आउट परेड में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है . इसके लिए आज यानी 14 दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसमें शामिल सभी सभी प्रकार के पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस मौके पर जिले के पुलिस कप्तान आकाश तोमर और दोनों एडिशनल एसपी परेड की निगरानी के लिए उपस्थित रहे. परेड रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि सीओ सदर राजेश कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया.
16 दिसंबर को होने वाले पासिंग आउट परेड में रिक्रूट आरक्षी अभय सिंह परेड कमांडर प्रथम की भूमिका, रिक्रूट आरक्षी स्कंद यादव परेड कमांडर द्वितीय की भूमिका ,एवं रिक्रूटमेंट आरक्षी अजय प्रताप सिंह परेड कमांडर प्रीति की भूमिका में रहेंगे.

कुल 173 रिक्रूटेड आरक्षियों में से कुछ को अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से अलंकृत भी किया जाएगा.

इनमें रिक्रूटेड आरक्षी शुभम पटेल , गजेंद्र चौहान , सच्चिदानंद मौर्य , चंद्रजीत यादव ,अखंड यादव , दीपू वर्मा, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार झा, जयदीप यादव, इंद्रपाल सिंह , सुरेंद्र कुमार विजय प्रताप यादव, रविंद्र कुमार वर्मा ,अरुण कुमार यादव, अमरमणि त्रिपाठी को , शारीरिक दक्षता, पदार्थ प्रशिक्षण ,शस्त्र प्रशिक्षण, जंगल प्रशिक्षण , भीड़ नियंत्रण ,योगासन , यातायात प्रशिक्षण , आतंकवाद एवं डकैती निरोधक ड्रिल, विशिष्ट तलाशी अभियान, संपूर्ण आंतरिक विषय , संपूर्ण बाह्य विषय , एवं सर्वांग सर्वोत्तम के अनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

जिले के पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने ईटीवी भारत से बताते हुए कहा कि, प्रदेशभर के कुल 20000 पुलिस कांस्टेबल का प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें से 173 पुलिस कांस्टेबल यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. 16 तारीख को उनकी पासिंग आउट परेड है, इसके बाद आने वाले दिनों में बाराबंकी जिले को 310 पुलिस कांस्टेबल अलग-अलग थानों पर फील्ड ट्रेनिंग के लिए मिलेंगे, जिससे पुलिसिंग को बल मिलेगा.


Conclusion:byte-

1- आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।


रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.