ETV Bharat / state

RSS में लाठी-डंडे और तलवार की दी जाती है ट्रेनिंग: रामगोविंद चौधरी - मगोविंद चौधरी ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला

यूपी के बाराबंकी में सपा के वरिष्ठ और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस हिंसा पर विश्वास रखती है. RSS में लाठी-डंडे और तलवार की ट्रेनिंग दी जाती है.

etv bharat
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बयान.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:27 AM IST

बाराबंकी: जिले में सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारत की लगभग सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस हिंसा पर विश्वास रखती है. भाजपा का मातृ संगठन RSS लाठी-डंडे, तलवार और बंदूक की ट्रेनिंग देता है.

नेता प्रतिपक्ष ने जनसभा को किया संबोधित.

'मुसलमानों की अहम भागीदारी'
रामगोविंद चौधरी ने CAA और NPR को लेकर कहा कि इस देश के विकास में मुसलमानों की अहम भागीदारी है. देश की आर्थिक उन्नति में मुसलमानों का बहुत बड़ा हाथ है. वह हमारा भाई है. हम संविधान की कसम खाकर संवैधानिक पद पर बैठते हैं, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ बोलते हैं. क्योंकि यह दो शपथ लेते हैं. एक तो संविधान की और दूसरी RSS की, जो बहुत खतरनाक है.

'RSS के लोग चुगल खोरी करते थे'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई हिंदू और मुसलमान दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी. गांधी जी ने गोलवलकर से RSS कार्यकर्ताओं को आजादी में भाग लेने के लिए कहा था, लेकिन गोलवलकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बाहर के दुश्मनों से नहीं है, अंदर के दुश्मनों से है. RSS के लोग क्रांतिकारियों की चुगलखोरी अंग्रेजी पुलिस से करते थे.

यह भी पढ़ें: CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

'विरोध करने वाले राष्ट्रवादी हो गए'
सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 1942 के आंदोलन में गांधी जी ने 'करो या मरो का नारा' देकर भारत छोड़ो आंदोलन किया था, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने वायसराय को पत्र लिखा था कि मैं कोशिश करूंगा कि बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन 'करो या मरो का नारा' गति न पकड़ सके. जिन लोगों ने देश की आजादी का विरोध किया, वह लोग आज राष्ट्रवादी हैं. जिन्होंने गोली खाई, जेल गए, चक्की पीसी, फांसी पर चढ़े और देश को आजाद कराया, वह देश के दुश्मन हो गए हैं.

'असल मुद्दों से दूर है जनता'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज देश की जनता असल मुद्दों से दूर है. केवल आधार, जीएसटी, नोटबंदी, तीन तलाक और गाय इसी में उलझा कर रख दिया है. आजकल भाजपा के लोग गांव-गांव घूम कर बता रहे हैं कि यह सीएए हिंदुओं और मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, तो आखिर भाई बताओ यह किसके खिलाफ है.

बाराबंकी: जिले में सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारत की लगभग सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस हिंसा पर विश्वास रखती है. भाजपा का मातृ संगठन RSS लाठी-डंडे, तलवार और बंदूक की ट्रेनिंग देता है.

नेता प्रतिपक्ष ने जनसभा को किया संबोधित.

'मुसलमानों की अहम भागीदारी'
रामगोविंद चौधरी ने CAA और NPR को लेकर कहा कि इस देश के विकास में मुसलमानों की अहम भागीदारी है. देश की आर्थिक उन्नति में मुसलमानों का बहुत बड़ा हाथ है. वह हमारा भाई है. हम संविधान की कसम खाकर संवैधानिक पद पर बैठते हैं, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ बोलते हैं. क्योंकि यह दो शपथ लेते हैं. एक तो संविधान की और दूसरी RSS की, जो बहुत खतरनाक है.

'RSS के लोग चुगल खोरी करते थे'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई हिंदू और मुसलमान दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी. गांधी जी ने गोलवलकर से RSS कार्यकर्ताओं को आजादी में भाग लेने के लिए कहा था, लेकिन गोलवलकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बाहर के दुश्मनों से नहीं है, अंदर के दुश्मनों से है. RSS के लोग क्रांतिकारियों की चुगलखोरी अंग्रेजी पुलिस से करते थे.

यह भी पढ़ें: CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

'विरोध करने वाले राष्ट्रवादी हो गए'
सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 1942 के आंदोलन में गांधी जी ने 'करो या मरो का नारा' देकर भारत छोड़ो आंदोलन किया था, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने वायसराय को पत्र लिखा था कि मैं कोशिश करूंगा कि बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन 'करो या मरो का नारा' गति न पकड़ सके. जिन लोगों ने देश की आजादी का विरोध किया, वह लोग आज राष्ट्रवादी हैं. जिन्होंने गोली खाई, जेल गए, चक्की पीसी, फांसी पर चढ़े और देश को आजाद कराया, वह देश के दुश्मन हो गए हैं.

'असल मुद्दों से दूर है जनता'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज देश की जनता असल मुद्दों से दूर है. केवल आधार, जीएसटी, नोटबंदी, तीन तलाक और गाय इसी में उलझा कर रख दिया है. आजकल भाजपा के लोग गांव-गांव घूम कर बता रहे हैं कि यह सीएए हिंदुओं और मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, तो आखिर भाई बताओ यह किसके खिलाफ है.

Intro: बाराबंकी, 12 जनवरी। सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा का मातृ संगठन आरएसएस लाठी-डंडे तलवार,और बंदूक से ट्रेनिंग लेता है . गांधी के अहिंसक देश में लाठी-डंडे और तलवार की ट्रेनिंग किसके लिए ले रहे हो? आर एस एस के लोग अंग्रेजों से क्रांतिकारियों की चुगल खोरी करते थे. जिसने देश को आजाद कराया, फांसी पर चढ़े, वह देश के दुश्मन हैं , और जिन्होंने आजादी का विरोध किया वह राष्ट्रवादी हो गए. देश के विकास और आर्थिक उन्नति में मुसलमानों का बड़ा योगदान है . योगी जी ने संविधान की शपथ ली है और दूसरी शपथ r.s.s. की ली है, जो बहुत खतरनाक है. मुख्यमंत्री जी भगवा रंग पहनकर झूठ बोलते हैं, जो हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान है. भगवा रंग यदि चोर भी पहन लेता है तो, आदमी उसको प्रणाम करता है. CAA , NPR, एवं NRC से सब लोग परेशान होंगे . हम इसका विरोध तब तक करेंगे जब तक सरकार इसे वापस ना ले ले.


Body:बाराबंकी पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि , भारत की लगभग सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं. लेकिन भाजपा का मातृ संगठन RSS लाठी-डंडे , तलवार और बंदूक से ट्रेनिंग लेता है. गांधी के इस अहिंसक देश में लाठी-डंडे , तलवार और बंदूक की ट्रेनिंग किसके लिए ले रहे हो? क्योंकि तुमको और लोकतंत्र और अहिंसा में विश्वास नहीं है.
आजादी की लड़ाई हिंदू और मुसलमान दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा है.
गांधी जी ने गोलवलकर से RSS कार्यकर्ताओं को आजादी में भाग लेने के लिए कहा तो , गोलवलकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बाहर के दुश्मनों से नहीं है, अंदर के दुश्मनों से है. RSA के लोग क्रांतिकारियों की चुगल खोरी अंग्रेजी पुलिस से करते थे.

1942 के आंदोलन में गांधी जी ने "करो या मरो का नारा" देकर भारत छोड़ो आंदोलन किया था. जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने वायसराय को पत्र लिखा था कि, मैं कोशिश करूंगा कि बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन " करो या मरो का नारा" गति ना पकड़ सके.

जिन लोगों ने देश की आजादी का विरोध किया, वह लोग आज राष्ट्रवादी हैं. और जिन्होंने गोली खाई , जेल गए, चक्की पीसी, फांसी पर चढ़े ,और देश को आजाद कराया वह देश के दुश्मन हो गए हैं.

रामगोविंद चौधरी ने CAA और NPR को जोड़ते हुए कहा कि, इस देश के विकास में मुसलमानों की अहम भागीदारी है. देश की आर्थिक उन्नति में मुसलमानों का बहुत बड़ा हाथ है. वह टायर बनाता है , मोटरसाइकिल बनाता है, चूड़ी बनाता है , सिंदूर बनाता है ,और कपड़ा बनाता है ,और तमाम सारे कार्यों से समाज में योगदान देता है ,वह हमारा भाई है.

हम संविधान की कसम खाकर संवैधानिक पद पर बैठते हैं , लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ बोलते हैं , क्योंकि यह दो शपथ लेते हैं , एक तो संविधान की और दूसरी RSS की जो बहुत खतरनाक है.
विधानसभा एक दिन के लिए चली तो, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि क्राइम घटा है , जो सरासर गलत है . योगी जी यह जो भगवा रंग है यह हिंदुओं की आस्था का रंग है , और अगर चोर भी पहन लेता है तो उसे भी आदमी प्रणाम करता है . आपने हिंदू धर्म की भावना और पीठाधीश्वर का अपमान किया है , क्योंकि आप झूठ बोल रहे हैं असत्य बोल रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी National Population Register अर्थात एनपीआर और National Register of Citizensship अर्थात एनआरसी पर बोलना शुरू हुए तो भावनाओं में बह गए , और इसे एनपीए(NPA) एवं एनसीआर(NCR) बोल गए.
हालांकि नेताजी ने कहा कि इससे पूरे देश में लोगों को लाइन में लगना पड़ेगा और तहसीलों में लेखपाल और कानूनगो के यहां चक्कर काटना पड़ेगा , जिससे तड़फड़ा जाएंगे. काम छूट जाएगा, रात दौड़ना पड़ेगा और इसी में आप भूले रहेंगे.
आज देश की जनता असल मुद्दों से दूर है केवल आधार जीएसटी , नोटबंदी, तीन तलाक, गाय ,गोबर इसी में उलझा कर रख दिया है.
आजकल भाजपा के लोग गांव-गांव घूम कर बता रहे हैं कि, यह सीए हिंदुओं के खिलाफ नहीं है और मुसलमानों के खिलाफ नहीं है तो आखिर भाई बताओ यह किसके खिलाफ है..


Conclusion:byte -

1- रामगोविंद चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष विधानसभा.



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.