ETV Bharat / state

बाराबंकी: आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट - बाराबंकी न्यूज

बाराबंकी जिला हमेशा से ही राजनीतिक चर्चाओं में रहा है. लेकिन आजादी के बाद से पिछले लोकसभा को छोड़कर किसी भी राजनातिक दलों ने महिलाओं को टिकट नहीं दिया है. पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने प्रियंका सिंह रावत को टिकट दिया था लेकिन इस बार फिर महिला प्रत्याशी को किनारे कर दिया है.

आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट.
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:33 PM IST

बाराबंकी: गोष्ठियों और सेमिनारों में महिला उत्थान और सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बातें की जाती है, लेकिन जब उनको चुनाव लड़ाने के लिए टिकट देने की बात आती है तो लोग पीछे हो जाते हैं. जिले की लोकसभा सीट का कुछ ऐसा ही हाल है. पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव को अपवाद मानकर छोड़ दिया जाय तो आजादी के बाद से आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट.

राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी हमेशा से ही राजनीतिक चर्चाओं में रहा है. यहां के एक से एक दिग्गज राजनीतिज्ञों रफी अहमद किदवाई, राम सेवक यादव, बेनी प्रसाद वर्मा, मोहसिना किदवाई सभी ने जिले को खासी पहचान दिलाई है. जिले में राजनीतिक सक्रियता होने के बावजूद हैरानी की बात ये है कि किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाया. महिला उत्थान की बाते करने वाले लोगों ने कभी भी यहां से आधी आबादी वाली महिलाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट नहींदिया.

etv bharat
आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट.

पांच विधानसभाओं कुर्सी,रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर,और हैदरगढ़ को मिलाकर बनने वाली बाराबंकी लोकसभा में 2216172 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की 1033276 आधी आबादी है. बावजूद इसके आधी आबादी को टिकट देने में राजनीतिक दलों ने हमेशा उपेक्षा की. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक अपवाद को छोड़ दे तो पहले आम चुनाव से लगाकर आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया.

पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने पहल की और प्रियंका सिंह रावत को टिकट दिया तो उसी चुनाव में सपा ने भी अपना उम्मीदवार राजरानी रावत को प्रत्याशी बना दिया. प्रियंका सिंह रावत जीती भी लेकिन इस बार फिर राजनीतिक दलों ने महिला प्रत्याशी को किनारे कर दिया है.

बाराबंकी: गोष्ठियों और सेमिनारों में महिला उत्थान और सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बातें की जाती है, लेकिन जब उनको चुनाव लड़ाने के लिए टिकट देने की बात आती है तो लोग पीछे हो जाते हैं. जिले की लोकसभा सीट का कुछ ऐसा ही हाल है. पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव को अपवाद मानकर छोड़ दिया जाय तो आजादी के बाद से आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट.

राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी हमेशा से ही राजनीतिक चर्चाओं में रहा है. यहां के एक से एक दिग्गज राजनीतिज्ञों रफी अहमद किदवाई, राम सेवक यादव, बेनी प्रसाद वर्मा, मोहसिना किदवाई सभी ने जिले को खासी पहचान दिलाई है. जिले में राजनीतिक सक्रियता होने के बावजूद हैरानी की बात ये है कि किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाया. महिला उत्थान की बाते करने वाले लोगों ने कभी भी यहां से आधी आबादी वाली महिलाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट नहींदिया.

etv bharat
आजादी के बाद से अब तक केवल एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट.

पांच विधानसभाओं कुर्सी,रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर,और हैदरगढ़ को मिलाकर बनने वाली बाराबंकी लोकसभा में 2216172 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की 1033276 आधी आबादी है. बावजूद इसके आधी आबादी को टिकट देने में राजनीतिक दलों ने हमेशा उपेक्षा की. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक अपवाद को छोड़ दे तो पहले आम चुनाव से लगाकर आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया.

पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने पहल की और प्रियंका सिंह रावत को टिकट दिया तो उसी चुनाव में सपा ने भी अपना उम्मीदवार राजरानी रावत को प्रत्याशी बना दिया. प्रियंका सिंह रावत जीती भी लेकिन इस बार फिर राजनीतिक दलों ने महिला प्रत्याशी को किनारे कर दिया है.

Intro:बाराबंकी ,02 अप्रैल । भले ही गोष्ठियों और सेमिनारों में महिला उत्थान और सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बातें की जाती हो लेकिन जब उनको चुनाव लड़ाने के लिए टिकट देने की बात आती है तो लोग पीछे हो जाते है । बाराबंकी लोकसभा सीट का तो कुछ ऐसा ही हाल है ।पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव को अपवाद मानकर छोड़ दिया जाय तो आज़ादी के बाद से आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में दिलचस्पी नही दिखाई । इसके पीछे महिलाओं का मानना है कि पुरुष प्रधान समाज अभी भी महिलाओं को घर की दहलीज तक ही सीमित रखना चाहता है । पेश है बाराबंकी से अलीम शेख की ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट....


Body:वीओ - राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी हमेशा से ही राजनीतिक चर्चाओं में रहा है । यहां के एक से एक दिग्गज राजनीतिज्ञों ने चाहे वह रफी अहमद किदवाई रहे हो या राम सेवक यादव । बेनी प्रसाद वर्मा रहे हों या मोहसिना किदवाई सभी ने जिले को खासी पहचान दिलाई । जिले में राजनीतिक सक्रियता होने के बावजूद हैरानी की बात ये कि किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं को लोकसभा चुनाव नही लड़ाया ।महिला उत्थान की बाते करने वाले लोगों ने कभी भी यहां से आधी आबादी को लोकसभा चुनाव में टिकट नही दिया । पांच विधानसभाओं कुर्सी,रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर,और हैदरगढ़ को मिलाकर बनने वाली बाराबंकी लोकसभा में 2216172 मतदाता हैं जिसमे 1033276 आधी आबादी है । बावजूद इसके आधी आबादी को टिकट देने में राजनीतिक दलों ने हमेशा उपेक्षा की ।चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक अपवाद को छोड़ दे तो पहले आम चुनाव से लगाकर आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने महिला को प्रत्याशी नही बनाया । पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने पहल की और प्रियंका सिंह रावत को टिकट दिया तो उसी चुनाव में सपा ने भी अपना उम्मीदवार राजरानी रावत को बना दिया । प्रियंका सिंह रावत जीती भी लेकिन इस बार फिर आधी आबादी को राजनीतिक दलों ने किनारे कर दिया । ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि पुरुष प्रधान समाज हमेशा से ही महिलाओं को घर के अंदर तक ही सीमित रखना चाहता है। महिलाओं का मानना है कि पुरुष मानसिकता के चलते आज भी महिलाएं घर की दहलीज तक सीमित है ।
बाईट- अनीता श्रीवास्तव , सामाजिक कार्यकत्री
पीटीसी - अलीम शेख


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.