बाराबंकी: कोरोना काल में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के मनोभाव को समझते हुए उनको क्वालिटी बेस्ड शिक्षा मिले, इसके लिए बेसिक शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर अपडेट किया जा रहा है. हर ब्लॉक में चल रही इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में शिक्षकों को शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण और आधार शिला जैसे तीन महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स की बारीकियां सिखाई जा रही हैं.
जिले में संचालित 3017 परिषदीय विद्यालयों में 10 हजार 612 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक कार्यरत हैं. कोरोना काल में लोग घर से निकलने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में सभी काम ऑनलाइन किये जाने पर जोर दिया जा रहा है. बेसिक शिक्षकों को भी उसी में ढाला जा रहा है, ताकि समय के साथ अपने को अपडेट कर सकें.
ऑनलाइन प्रशिक्षण जिले के सभी 15 ब्लॉकों में चल रहा है. विशेष ट्रेनर बीआरसी पर बैठकर मॉड्यूल्स के बिंदुओं से ऑनलाइन अवगत करा रहे हैं, जिन्हें स्कूलों में या घर जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी हो. वहां शिक्षक बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप से सीख रहे हैं. इसके लिए सभी शिक्षकों के ब्लॉकवार 25-25 के बैच बनाये गए हैं. तीन घण्टे की यह विशेष ट्रेनिंग दो पालियों में चल रही है.
ये भी पढ़ें: ...काश कोई देता अपने दो मिनट तो बच जाती एक जान
ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग के लिए 3 एसआरजी यानी स्टेट रिसोर्स ग्रुप तैनात हैं, जो अपने-अपने आवंटित ब्लॉकों में दी जा रही ट्रेनिंग पर नजर रख रहे हैं.