बाराबंकी: जिले में एक कांस्टेबल पर महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़िता के मुताबित सिपाही ने आर्थिक तंगी और बहन की शादी के बहाने उससे 4 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. महिला सिपाही ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इससे आहत पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे की खबर मिलते ही आरोपी फरार हो गया है.
बता दें कि पीड़ित महिला सिपाही साल 2019 में जिले के कोठी थाना क्षेत्र में तैनात थी. उसी थाने में उसके साथ मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाने के बाबूपुर चांदपुर गांव निवासी सचिन कुमार भी तैनात था. पीड़िता के मुताबिक तैनाती के दौरान सिपाही सचिन कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान ने आरोपी ने अपनी बहन की शादी और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पीड़िता से चार लाख रुपये भी लिए. पीड़िता के मुताबिक उसके और सचिन के संबंधों की जानकारी सचिन के परिजनों को भी थी.
यह भी पढ़ें- हिंसा की शिकार महिलाओं को अपनी बहन-बेटी समझकर न्याय दिलाएं अफसर- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
पीड़िता ने बताया कि बहन की शादी के बाद जब पीड़िता ने सचिन से शादी करने की बात रखी तो वो मुकर गया. बात बढ़ने पर सचिन ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की. विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. सचिन के परिजनों ने भी उसके साथ अभद्रता की. जिसके बाद पीड़िता ने सचिन और उसके परिजनों के खिलाफ रामसनेहीघाट थाने में तहरीर दी है.
मामले में पुलिस ने दुराचार, मारपीट, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने कोठी थाने पहुंची तो वो फरार हो गया. वहीं, मामले की विवेचना सीओ रघुवीर सिंह को सौंपी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप