बाराबंकी: 'भारतीय नमो संघ' के सदस्य अब गांव-गांव जाकर पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में लोगों को बताएंगे. दरअसल भारतीय नमो संघ के सदस्य डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्वच्छता जैसे तमाम अभियान से लोगों को रूबरू कराएंगे. यही नहीं संगठन के सदस्य अब भाजपा के सदस्यता अभियान को भी गति देंगे. इसी कड़ी में जिले के भाजपा संगठन ने बैठक कर सदस्यों को तमाम दिशा निर्देश जारी किए हैं.
भारतीय नमो संघ ने की बैठक-
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अस्तित्व में आए 'भारतीय नमो संघ' ने अब अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है. शनिवार को भाजपा कार्यालय पर नमो संघ के सदस्यों की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को तमाम जिम्मेदारियां दी गईं है. तमाम सदस्यों को मंडलवार पदाधिकारी बनाया गया है. ये पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे.
जन-जन तक पहुंचेगा अभियान-
वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता अभियान को भी बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनको लक्ष्य दिया गया है कि जो भी 50 सदस्य बना लेगा उसे भाजपा का सक्रिय सदस्य माना जायेगा. इस मौके पर नमो संगठन के सदस्यों में खासा उत्साह नजर आया. सदस्यों का कहना है कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ न केवल पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.