बाराबंकी: अनलॉक 1.0 में मिली रियायतों के बाद वाहनों का आवागमन फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. सड़क दुर्घटनाओं को काबू में करने के लिए जिले के संभागीय परिवहन विभाग ने एक रणनीति तैयार की है. इसके लिए जिले के 18 मार्गों पर वाहनों की गति सीमा का निर्धारण किया है. यही नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को इन मार्गों पर गति सीमा दर्शाने वाले डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने के लिए कहा गया है.
कोरोना संकट के चलते हुए लॉकडाउन ने भले ही जीवन के तमाम पहलुओं को नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी दर्ज की गई है. पिछले साल हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां पांच सौ से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं इस बार विभाग ने इसका लक्ष्य 338 रखा है. पिछले वर्ष जहां अप्रैल में 30 मौतें हुई थीं तो वहीं इस बार अप्रैल में महज 9 लोगों की ही मौत हुई. इसी तरह पिछले वर्ष मई और जून में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इस बार ये संख्या घटकर आधी हो गई है. अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील शुरू हो गई है, वैसे-वैसे सड़कों पर वाहनों की संख्या ज्यादा दिखने लगी है.
ओवर स्पीड है दुर्घटनाओं का कारण
ओवर स्पीड के चलते दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी के मद्देनजर संभागीय परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को काबू में करने के लिए नई स्ट्रेटेजी तैयार की है. जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने जिले के 18 सड़क मार्गों पर गति सीमा का निर्धारण किया है. यही नहीं इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे इन मार्गों पर स्पीड को डिस्प्ले करने वाले साइन बोर्ड लगवाने को कहा गया है. वाहन चालक इसका अनुपालन कर रहे हैं या नहीं इसके लिए प्रवर्तन विभाग मॉनिटरिंग करेगा. अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
जिन रूटों पर हुआ निर्धारण
- बाराबंकी महिला थाना से देवां
- पल्हरी चौराहे से सफदरगंज
- सफदरगंज से रामपुर सआदतगंज
- सफदरगंज से जैदपुर
- सफदरगंज से सिरौली गौसपुर
- सफदरगंज से सैदनपुर, बांसा
- देवां से कुर्सी
- देवां से सिहाली
- आवास विकास मोड़ से मोहम्मदपुर चौकी
- आवास विकास मोड़ से गदिया
- पल्हरी चौराहे से बड़ागांव बांसा
- पल्हरी चौराहे से बरौली
- चिनहट से सतरिख तीरगांव
- सफदरगंज से उधौली
- मसौली से सिहाली
- पल्हरी चौराहे से मसौली
- जैदपुर से हरख, टिकरा और भानमऊ
इन मार्गों पर दोपहिया मोटर वाहनों की गति सीमा 40 किमी, चालक सहित 12 सीटों वाले वाहनों की गति सीमा 60 किमी और मालयान वाहनों की गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है.