बाराबंकी : पिछले काफी समय से फरार चल रही हत्यारोपी देवी पाटन मंडल की एडी बेसिक मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. जेल जाते हुए मृदुला आनंद ने खुद को बेकसूर बताया.
बता दें कि वर्ष 2015 में बहराइच निवासी शिखर श्रीवास्तव का शव बाराबंकी जिले के थाना बदोसराय क्षेत्र के अंतर्गत मरकामऊ गांव के पास सड़क किनारे पाया गया था. शिखर के परिजनों ने इस मामले में बहराइच की तत्कालीन डीआईओएस रहीं मृदुला आनंद और उनके पति गोरखपुर के बांसगांव से बसपा विधायक विजयकुमार के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में राजनीतिक दबाव के चलते मामले को सीबीसीआईडी को दिया गया था.
मामला ठंडा होते देख शिखर के छोटे भाई शिवम श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. 28 जनवरी को हाईकोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बाराबंकी पुलिस को दो हफ्ते में विजय कुमार और उनकी पत्नी मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 2 फरवरी को आरोपी विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और गुरुवार को मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया.