बाराबंकीः जिले की दरियाबाद विधानसभा में बुधवार को फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने मऊ घाट पर सरयू नदी पर बने पीपे के पुल का उद्घाटन किया. लंबे समय से इस घाट पर जनता पुल बनाने की मांग कर रही थी. 2012 में जब राजा राजीव कुमार सिंह क्षेत्र से विधायक हुए तो जनता की मांग पर उन्होंने इस पीपे के पुल के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया था.
2017 में डलवाए गए थे पीपे
इस घाट में 2017 विधानसभा के चुनाव के पहले पीपे डलवाए गए थे, लेकिन पुल नहीं बन सका था. इसके बाद इस बार दरियाबाद विधानसभा से सतीश शर्मा विधायक चुने गए और जनता की मांग पर उन्होंने प्रयास शुरू किया. अंतत: बुधवार को यह पीपा का पुल बनकर तैयार हो गया और उद्घाटन करने सांसद लल्लू सिंह और विधायक पहुंचे.
मिलेगी विकास को रफ्तार
इस घाट पर पुल बन जाने से जो बाराबंकी जिले के गांव घाघरा उस पार थे. उन गांव में लोगों को जाने में आसानी होगी और जो विकास से कोसों दूर गांव थे. अब उस गांव तक भी पुल बन जाने से विकास होगा. सांसद लल्लू सिंह ने बताया की बाराबंकी के जो घाघरा नदी के उस पार गांव थे. देखने में ऐसा लगता था कि जैसे यह कोई अलग ही देश है और वहां विकास की किरण नहीं दिखती थी.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: 38 स्कूलों के बच्चे बने पुलिस कैडेट, पुलिसिंग की देंगे जानकारी
इस पुल के बन जाने से अब वहां विकास होगा. सांसद ने बताया कि हम धन्यवाद देना चाहते हैं. उन नेताओं का जो 25 वर्षों से इस पुल के लिए संघर्ष करते रहे और हम धन्यवाद देते हैं. अपने विधायक और अपने तमाम भाजपा नेताओं को जिनके प्रयास से आज यह पुल बनकर तैयार हुआ. इस पुल के बन जाने से गोंडा और बाराबंकी की दूरी कम से कम 100 किलोमीटर कम हो गई है.