बाराबंकी: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में एक मां ने अपनी मासूम बच्ची को फांसी लगा दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बड़ौरा गांव में अनिल कुमार गौतम का परिवार एक साथ रहता था. परिवार में माता, पिता, पत्नी और उसकी एक वर्षीय बेटी आराधना थे. रविवार को सुबह अनिल जब अपने कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि पत्नी रूबी और बेटी आराधना फांसी पर लटकी हुई थी. आनन-फानन में शवों को उतार कर बिस्तर पर रखा गया मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. फिलहाल पति अनिल, ससुर रामप्रकाश और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अनिल की शादी तीन साल पहले हुई थी. अनिल गौतम मेहनत मजदूरी का काम करता है. आस-पास के लोगों ने बताया कि घर में पारिवारिक कलह चल रही थी. परिवार से अलग रहने को लेकर झगड़ा होता रहता था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.