ETV Bharat / state

बाराबंकी: खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने 9 दिवसीय राम कथा में की शिरकत - खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह का बाराबंकी दौरा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चल रही नौ दिवसीय राम कथा में खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिरकत की. मंत्री ने पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का माल्यार्पण करके उनसे आशीर्वाद लिया.

etv bharat
श्रीराम कथा में पहुंचे खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:40 PM IST

बाराबंकी: जनपद के टिकैत नगर में हो रही नौ दिवसीय रामकथा में सोमवार को प्रदेश सरकार के खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद लिया. टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर कथा में राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत किया. मंत्री ने पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का माल्यार्पण करके उनसे आशीर्वाद लिया.

श्रीराम कथा में पहुंचे खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह.

श्रीराम कथा में पहुंचे खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह

  • रामकथा में सोमवार को प्रदेश सरकार के खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पहुंचे.
  • मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद लिया.
  • इस दौरान कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे.

बाराबंकी: जनपद के टिकैत नगर में हो रही नौ दिवसीय रामकथा में सोमवार को प्रदेश सरकार के खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद लिया. टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर कथा में राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत किया. मंत्री ने पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का माल्यार्पण करके उनसे आशीर्वाद लिया.

श्रीराम कथा में पहुंचे खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह.

श्रीराम कथा में पहुंचे खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह

  • रामकथा में सोमवार को प्रदेश सरकार के खाद्य राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पहुंचे.
  • मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद लिया.
  • इस दौरान कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे.
Intro:बाराबंकी .टिकैतनगर में हो रही नौ दिवसीय रामकथा में आज प्रदेश सरकार के खाद्य राज्य मंत्री रणबेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद लिया.
आज की कथा में मंत्री जी का स्वागत टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर किया वह मंत्री ने पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज जी को माल्यार्पण किया उनसे आशीर्वाद लिया।
मंत्री ने बाइट देने से मना कर दिया।

श्री राम कथा में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा में व्यास जी ने स्वर्ण मृग सोने का हिरण की घटना का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन करते हुए कहा कि जब भक्ति भगवान से विमुख होकर केवल भौतिक साधनों की ओर आकर्षित होती है। तब उसे भगवान प्राप्त के लिए भटकना ही पड़ता है।

जैसे मां सीता जानकी सोने का हिरण नहीं हो सकता परंतु सोने की लालच में प्रभु श्रीराम जैसे सोने को भूल गए जटायु के प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा कि जो दूसरों की सेवा में लगा रहता है। उसकी चिंता स्वयं भगवान करते हैं ।जैसे जटायु ने मां सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किया तो प्रभु श्री श्रीराम ने एक अधम पक्षी गिद्ध जात को उठाकर अपनी गोदी में बैठा कर सीने से लगाया जिसका परिणाम ।
श्री तुलसीदास जटायु को मानस में परम बाड़भागी कहा और जटायु सीधे भगवान के विमान से सीधे स्वर्ग में स्थान को प्राप्त किया।


Body:मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहां की शबरी भगवान की भक्त थी फिर भी श्री राम यह जानते हुए कि वह भीलनी जात की है।
इसके बावजूद उसके झूठे बेरों को खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया भगवान की साधना में जातिवाद का भेदभाव नहीं होता है। भगवान शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिए व्यास जी ने कहा कि सुग्रीव से मिलना बाली वध के प्रसंग के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि अधर्म कितना भी मजबूत हो अंत में पराजित होना पड़ता है। और अधर्म पर धर्म की विजय सदियों से होती है।


Conclusion:,सोने की तो दूर की बात लोहे के भी पत्र नहीं,

लेकिन भगवान श्रीराम ने एका एक केवट को अनुमति नहीं दी कई जतन के बाद केवट को पैर धोने की अनुमति मिली तब केवट अपने घर जाकर पत्नी को सारी घटना के बारे में बताया तो पत्नी भावुक हो गई पत्नी ने कहा आज प्रभु के चरण धोने का सौभाग्य मिला है ।लेकिन घर में सोने के पात्र तो दूर की बात है लोहे के भी पात्र नहीं है तब केवट ने कहा कि घर में कठौता जो लकड़ी का पात्र उसमें प्रभु के चरणों धोने की बात कही।



आज की कथा में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री राणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह अनिल जी पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल सिंह आलोक शुक्ला पूर्व प्रचारक नीरज जी टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता जी करनैलगंज से आए हुए आरएस के नगर कार्यवाह बालमुकुंद जी आदि हजारों की संख्या में श्रोता कथा पंडाल में मौजूद रहे।

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.