ETV Bharat / state

बाराबंकी: लोधेश्वर महादेवा धाम में राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने की पूजा-अर्चना

यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मन्नू कोरी ने प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सीएम योगी से मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बात करूंगा और विकास के बारे में पर्यटक विभाग से भी बात करूंगा.

श्रम एवं सेव योजन राज्यमंत्री मन्नू कोरी.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:00 PM IST

बाराबंकी : जिले के रामनगर स्थित प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा धाम पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मन्नू कोरी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्म और आस्था का देश है. हम लोग लोधेश्वर महादेवा धाम पर पूजा-अर्चना कर अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं. यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है और लोगों का आस्था का यह केंद्र है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं और उनकी मन्नतें पूरी होती हैं.

लोधेश्वर महादेव मंदिर में राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने की पूजा-अर्चना.

जानिए राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने कुंभ मेले और अयोध्या मेला की तैयारियों में जो उनका सहयोग और योगदान रहा वहां पर हजारों माताएं बहने करोड़ों की संख्या में लोगों ने संगम में स्नान किया, पूजा-अर्चना की और मैं लोधेश्वर महादेवा धाम के बारे में भी सीएम योगी से मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बात करूंगा और विकास के बारे में पर्यटक विभाग से भी बात करूंगा.

जानिए मंत्री ने लोगों को क्या संदेश दिया-
भारत देश धार्मिक देश है. यहां पर मीराबाई, तुलसीदास, कबीरदास जैसे कई विद्वान हुए हैं. हमारा देश भक्तिभाव का देश है. मंत्री ने कहा कि हमारा यह संदेश है कि यहां लोग आएं पूजा-अर्चना करें. उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी. भोले बाबा का दरबार सबसे बड़ा दरबार है.

बाराबंकी : जिले के रामनगर स्थित प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा धाम पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मन्नू कोरी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्म और आस्था का देश है. हम लोग लोधेश्वर महादेवा धाम पर पूजा-अर्चना कर अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं. यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है और लोगों का आस्था का यह केंद्र है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं और उनकी मन्नतें पूरी होती हैं.

लोधेश्वर महादेव मंदिर में राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने की पूजा-अर्चना.

जानिए राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने कुंभ मेले और अयोध्या मेला की तैयारियों में जो उनका सहयोग और योगदान रहा वहां पर हजारों माताएं बहने करोड़ों की संख्या में लोगों ने संगम में स्नान किया, पूजा-अर्चना की और मैं लोधेश्वर महादेवा धाम के बारे में भी सीएम योगी से मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बात करूंगा और विकास के बारे में पर्यटक विभाग से भी बात करूंगा.

जानिए मंत्री ने लोगों को क्या संदेश दिया-
भारत देश धार्मिक देश है. यहां पर मीराबाई, तुलसीदास, कबीरदास जैसे कई विद्वान हुए हैं. हमारा देश भक्तिभाव का देश है. मंत्री ने कहा कि हमारा यह संदेश है कि यहां लोग आएं पूजा-अर्चना करें. उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी. भोले बाबा का दरबार सबसे बड़ा दरबार है.

Intro:बाराबंकी 27 जुलाई रामनगर के प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मन्नू कोरी ने पूजा अर्चना की मंत्री जी से लोधेश्वर महादेवा धान के सुंदरीकरण के बारे में जानकारी करने पर उन्होंने बताया हमारा देश धर्म और आस्था का देश है हम लोग लोधेश्वर महादेवा धाम पूजा अर्चना अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है लोगों का आस्था का यह केंद्र है यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं उनकी मान्यताएं पूरी होती है और सौंदर्यीकरण के लिए मैं पर्यटक विभाग से बात करूंगा किस का सौंदर्यीकरण होना चाहिए और हम लोगों से जो हो सकता है वह पूरी मदद हम लोग करने को तैयार हैं


Body:मंत्री जी ने एक ही बताएं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने कुंभ मेले और अयोध्या मेला की तैयारियों में जो उनका सहयोग और योगदान रहा वहां पर हजारों माताएं बहने करोड़ों की संख्या में लोगों ने संगम में स्नान किया पूजा अर्चना की और मैं लोधेश्वर महादेवा धाम के बारे में भी मुख्यमंत्री योगी जी से से बात करूंगा और विकास के बारे में पर्यटक विभाग से भी बात करूंगा।


Conclusion:मंत्री जी सुंदरीकरण से के बारे में जानकारी की की गई तो बताया कि इस मंदिर के बारे में पर्यटक विभाग से बात की जाएगी ।
मंत्री जी से पूछने पर कि लोगों को क्या मैसेज देना चाहते हैं । मंत्री जी ने कहा कि हमारा यह संदेश यहां लोग आएं पूजा अर्चना करें और ईमानदारी के साथ उनकी मानता है पूरी होंगी भोले बाबा का दरबार सबसे बड़ा दरबार। इसके पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने भी यहां भोले दरबार में आए और उन्होंने भी सौंदर्यीकरण की पर्यटक स्थल बनाने की बात करके चले गए और अभी तक इस मंदिर का कोई भी विकास कार्य ना ही कोई सुंदरीकरण नहीं हो पाए
क्या यही है हमारे देश की संस्कृति और धार्मिक स्थलों का देश।

1 विजुअल
2 बाइट राज्य मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी

रिपोर्टर आरएन साहनी (स्ट्रिंगर रामनगर विधानसभा बाराबंकी 9919688836)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.