बाराबंकी : जिले के रामनगर स्थित प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा धाम पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मन्नू कोरी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की, जहां उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्म और आस्था का देश है. हम लोग लोधेश्वर महादेवा धाम पर पूजा-अर्चना कर अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं. यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है और लोगों का आस्था का यह केंद्र है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं और उनकी मन्नतें पूरी होती हैं.
जानिए राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने कुंभ मेले और अयोध्या मेला की तैयारियों में जो उनका सहयोग और योगदान रहा वहां पर हजारों माताएं बहने करोड़ों की संख्या में लोगों ने संगम में स्नान किया, पूजा-अर्चना की और मैं लोधेश्वर महादेवा धाम के बारे में भी सीएम योगी से मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बात करूंगा और विकास के बारे में पर्यटक विभाग से भी बात करूंगा.
जानिए मंत्री ने लोगों को क्या संदेश दिया-
भारत देश धार्मिक देश है. यहां पर मीराबाई, तुलसीदास, कबीरदास जैसे कई विद्वान हुए हैं. हमारा देश भक्तिभाव का देश है. मंत्री ने कहा कि हमारा यह संदेश है कि यहां लोग आएं पूजा-अर्चना करें. उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी. भोले बाबा का दरबार सबसे बड़ा दरबार है.