बाराबंकी: जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को संभावित बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी करने का दिशा निर्देश दिया.
दो तहसीलों के कई गांवों का किया निरीक्षण
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र और रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने इन तहसीलों के रामसनेहीघाट क्षेत्र के, हाता, कहांरन पुरवा, वाह सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के तिलवारी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया. साछ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते
अधिकारियों को दिया निर्देश
जल शक्ति मंत्री ने तिलवारी गांव में पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर जो बाढ को रोकने के लिए किए जा रहे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जिससे आने के समय में बाढ से इन गांवों में कोई दिक्कत न हो.