बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले में दो दिन पहले सरकारी जमीन पर हो रहे खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं द्वारा प्रधान पति पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था. वहीं रविवार को एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और 5 ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं.
खनन का विरोध करने पर प्रधान पति पर चढ़ाई थी स्कॉर्पियो
बताते चलें कि सतरिख थाना क्षेत्र के जरुआ मजरे भिटौलीकला और आसपास के क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध खनन किया जाता है. वर्तमान में जरुआ गांव की प्रधान प्रियंका यादव हैं, जबकि पूर्व में पुष्पा प्रधान थीं. पूर्व प्रधान पुष्पा के पति प्रदीप यादव पर मिट्टी का अवैध खनन कराने का आरोप है. प्रधान प्रियंका यादव के पति बलराम सिंह ने जब ग्राम पंचायत की जमीनों पर हो रहे खनन का विरोध किया तो खनन माफियाओं से उनका विवाद हो गया.
घायल प्रधान पति का लखनऊ में चल रहा इलाज
बीती गुरुवार की रात गांव के ही मजरे कैथी में खनन की सूचना पर बलराम सिंह अपने दो लोगों के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें प्रदीप यादव के सहयोगी सहजराम मिले. बलराम ने जब उन्हें खनन से मना किया तो सहजराम ने प्रदीप को बुला लिया. प्रदीप और उनके बेटे शिवम ने पहुंचते ही बलराम और उनके साथ गए लोगों के साथ मारपीट की और बलराम को जमीन पर गिरा दिया. साथ ही उन पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर मारने का प्रयास किया. घायल बलराम का लखनऊ में इलाज चल रहा है. बलराम के भाई की तहरीर पर सतरिख थाने में प्रदीप समेत 03 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें:- आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव
एक आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी. रविवार को सतरिख थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त शिवम यादव को हासेपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और 05 ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं. जिले में खनन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. साथ ही बाकी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.