बाराबंकी: जिले के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते युवक ने अपने पिता पर डंडे से हमला बोल दिया. इस दौरान बुरी तरह से घायल पिता ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. वहीं बीच-बचाव करने आई मां और बहन को भी युवक ने मारकर घायल कर दिया. चीखने-चिल्लाने का शोर सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तभी लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल मां को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
मामला रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के अल्हागनी पुरवा गांव का है, जहां निवासी बाबूलाल निषाद के चार पुत्र और एक पुत्री हैं. इनमें से दो बेटे अलग रहते हैं, जबकि दो बेटे और बेटी मां-बाप के साथ रहते हैं. रविवार को बाबूलाल के मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे रामकुमार ने मामूली विवाद को लेकर पिता पर डंडे से हमला कर दिया. रामकुमार ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने आई मां और बहन को भी रामकुमार ने पीट-पीटकर घायल कर दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो रामकुमार मौके से फरार हो गया. वहीं परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है.