बाराबंकी : शुक्रवार को जिले के गरीब और बेसहारा दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन लायन्स क्लब और प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों का परीक्षण हुआ. लायन्स क्लब ने इन दिव्यांगों को उपकरण देने का फैसला किया.
दिव्यांगो को मिलेंगे उपकरण -
- जनपद में दिव्यांगों का परीक्षण किया गया.
- कानपुर से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने दिव्यांगों का परीक्षण किया.
- लायन्स क्लब के सहयोग और प्रशासन द्वारा यह शिविर लगाया गया था.
- डॉक्टरों की टीम इसमें से पात्रों का चयन करेगी जिसके बाद इनको उपकरण दिए जाएंगे.
- चयनित होने वाले दिव्यांगों को निशुल्क ट्राई साइकिल, सुनने की मशीन, छड़ी और कृत्रिम पैर दिए जाएंगे.
- दिव्यांगों को पेंशन भी दी जाएगी.
चयनित होने वाले दिव्यांगों को निशुल्क ट्राई साइकिल, सुनने की मशीन, छड़ी और कृत्रिम पैर दिए जाएंगे. जिले में 17 हजार दिव्यांग हैं जिनको पेंशन दी जा रही है जबकि साढ़े तीन हजार दिव्यांग अभी पेंशन से छूटे है, इनको भी जल्द ही पेंशन दे दी जाएगी . लायंस क्लब की ये पहल सराहनीय है. इस पहल से तमाम गरीब और असहाय दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी लग जाएंगे -
रजनीश किरण, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी