बाराबंकी: कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन नितिन राऊत ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार दलितों का वोट कांग्रेस को जाएगा. दलित सपा को कभी वोट नहीं करेंगे. जब-जब सपा की सरकार आई है दलितों का अपमान किया है.
नितिन राऊत कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन हैं. बाराबंकी में राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के लिए दलितों को एकजुट करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. मायावती के अपमान को लेकर कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई है दलितों का अपमान किया गया.
मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मायावती इसे भले ही भूल जाएं लेकिन हम भाई लोग हैं, हमें बहन की इज्जत बहुत प्यारी है, हम इसे भूल नहीं सकते. इसका बदला हम लेकर रहेंगे. मायावती ने सपा के साथ जुड़कर दलितों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान किया है. इसलिए इस बार दलितों का वोट कांग्रेस के समर्थन में जाएगा. नितिन राउत ने कहा कि दलित समाज सपा को कभी वोट नहीं करेगा.