बाराबंकी: थाना फतेहपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने मृतका के पति मनीष, ननद मैत्री और नंदोई भोला के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मृतका के गले पर चोटों के निशान मौजूद थे.
- शादी के बाद से मृतका का पति अपनी बहन मैत्री और बहनोई भोला के साथ मिलकर दहेज की लालच में आए दिन लड़ाई करता था.
- मृतक विवाहिता की शादी 13 दिसंबर 2016 को हुई थी.
- पिता का आरोप है कि उनका दामाद शराब पीने का आदी था और नशे में धुत होकर पुत्री को काफी परेशान करता था.
बृहस्पतिवार की रात फोन पर बहन से बात हुई थी. 10 मिनट बाद उसकी मौत हो गई. मुझे लगता है कि मेरी बहन की हत्या की गई है, क्योंकि जब हम आए तो गले में कोई फंदा भी नहीं था. शरीर भी गर्म था.
विपिन राज वर्मा, मृतका का भाईमामला हत्या लगता है. आए दिन दहेज को लेकर लड़ाई होती थी.
नीरज सिंह, पड़ोसी