बाराबंकी: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 10 दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को कुछ खिलाकर उसकी हत्या की गई है. परिजनों की मांग पर रविवार को मृतका का शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
महानगर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी करीब एक साल पहले बाराबंकी नगर कोतवाली निवासी युवक के साथ की थी. बीते 26 नवम्बर की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगााया है कि उसे कुछ खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई.
मृतका के परिजनों ने दी जानकारी
मृतका के परिजनों का कहना है कि बेटी की मौत की खबर पाने के बाद उनके आने से पहले उसे दफना दिया गया. जब वे लोग पहुंचे तो छत पर और बेटी के बेड पर तमाम खून के धब्बे पड़े थे. वहीं मृतका के ससुरालियों का कहना है कि उसे बीमारी थी और खून की उल्टियां हुई थीं.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: जिला अस्पताल में तीमारदारों ने काटा हंगामा, तोड़फोड़
मृतका के पिता ने ससुरालियों द्वारा बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी. आज तहसीलदार न्यायिक, दोनों पक्षों के लोगों और पुलिस की मौजूदगी में नगर के कमरिया बाग स्थित कब्रिस्तान में दफन शव को कब्र से निकालकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया.