ETV Bharat / state

शाम को घर से निकले युवक का सुबह मिला शव - barabanki latest news

यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को घर से निकले एक व्यक्ति का शनिवार सुबह गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. वहीं युवक का शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक का मिला शव.
युवक का मिला शव.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 6:24 PM IST

बाराबंकीः जिले में शुक्रवार को घर से निकले एक व्यक्ति का शनिवार सुबह गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शरीर पर चोटों के निशान पाए जाने से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का मामला
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कहारन पुरवा मजरे पतौंजा निवासी रामचंदर शुक्रवार को घर से निकला था. शनिवार को गांव से थोड़ी दूर सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव पाया गया. सुबह उधर से गुजरते ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

घर में अकेले रहता था राम चन्दर
जानकारी के अनुसार, राम चन्दर अकेले रहता था. उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. एक बेटा दिलीप है, जिसकी शादी हो चुकी है. दिलीप की उसके पिता राम चन्दर से नहीं बनती थी. इसके चलते अक्सर घर में विवाद होता रहता था. करीब दो महीने पहले दिलीप अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर छोड़कर चला गया. तब से राम चन्दर घर में अकेला रहता था. उसके खाने का भी कोई ठिकाना नहीं था. गांव में अपने पट्टीदारों या पड़ोसियों के यहां खा लेता था. शुक्रवार दोपहर बाद गांव के लोगों ने उसे कहीं जाते देखा था. गांव वालों के मुताबिक वो नशे का आदी था.

6 बिस्वा है जमीन
राम चन्दर के पास जमीन थी, लेकिन उसने उसे बेच डाला अब उसके पास महज 6 बिस्वा जमीन बची है, जिससे उसका गुजर बसर चलता था. ग्रामीणों के मुताबिक, उसने अपने एक जानने वाले को तीन हजार रुपये उधार दिए थे. जिन्हें लेने के लिए वह शुक्रवार को निकला था. फिलहाल मौत का कारण पता चलने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

बाराबंकीः जिले में शुक्रवार को घर से निकले एक व्यक्ति का शनिवार सुबह गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शरीर पर चोटों के निशान पाए जाने से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का मामला
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कहारन पुरवा मजरे पतौंजा निवासी रामचंदर शुक्रवार को घर से निकला था. शनिवार को गांव से थोड़ी दूर सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव पाया गया. सुबह उधर से गुजरते ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

घर में अकेले रहता था राम चन्दर
जानकारी के अनुसार, राम चन्दर अकेले रहता था. उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. एक बेटा दिलीप है, जिसकी शादी हो चुकी है. दिलीप की उसके पिता राम चन्दर से नहीं बनती थी. इसके चलते अक्सर घर में विवाद होता रहता था. करीब दो महीने पहले दिलीप अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घर छोड़कर चला गया. तब से राम चन्दर घर में अकेला रहता था. उसके खाने का भी कोई ठिकाना नहीं था. गांव में अपने पट्टीदारों या पड़ोसियों के यहां खा लेता था. शुक्रवार दोपहर बाद गांव के लोगों ने उसे कहीं जाते देखा था. गांव वालों के मुताबिक वो नशे का आदी था.

6 बिस्वा है जमीन
राम चन्दर के पास जमीन थी, लेकिन उसने उसे बेच डाला अब उसके पास महज 6 बिस्वा जमीन बची है, जिससे उसका गुजर बसर चलता था. ग्रामीणों के मुताबिक, उसने अपने एक जानने वाले को तीन हजार रुपये उधार दिए थे. जिन्हें लेने के लिए वह शुक्रवार को निकला था. फिलहाल मौत का कारण पता चलने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.