बाराबंकी : जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक नए अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है. एक ट्रक को निशाना बनाते हुए चालक से 1.20 लाख रुपये लूट लिए. यही नहीं लुटेरे ट्रक के 6 पहिए भी खोलकर अपने साथ लेकर फरार हो गए.
- हाईवे पर बंधक बनाकर ट्रक चालक से 1.2 लाख की लूट.
- ट्रक के 6 पहिए भी खोल ले गए लुटेरे.
जानकारी के अनुसार, सुखनंदन यादव और रवि यादव नाम के दो युवक फिरोजाबाद जिले के नानमऊ गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों मैनपुरी स्टेशन रोड पर स्थित आरएस यादव ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं. बीते दिनों ये दोनों गुजरात से छुहारा लादकर गोरखपुर मंडी गए थे. बुधवार की सुबह दोनों गोरखपुर मंडी में छुहारा उतार कर वहां से एक लाख 20 हजार रुपये भाड़ा लेकर वापस मैनपुरी के लिए लौट रहे थे. ये दोनों गोरखपुर से चलकर अयोध्या होते हुए रुदौली थाना क्षेत्र पहुंचे थे. यहां पर दोनों ने एक ढाबे पर खाना खाया. खाना खाने के बाद करीब 11 बजे रात को ये लोग रानीमऊ के निकट एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे अपनी ट्रक लगा दी और दोनों उसी में सो गए.
अचानक जब उनकी नींद खुली तो उन्हें महसूस किया कि ट्रक चल रहा है. जब तक वे कुछ समझ पाते कि कुछ बदमशों ने उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने बुरी तरह से पीटकर दोनों के हाथ पैर बांध दिए. उसके बाद बदमाश उनके पास रखे नकदी, मोबाइल छीन लिए. फिर बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के लोधे सिंह पुरवा के पास चालक और उसके साथी के हाथ पैर-बांधकर ट्रक में ही छोड़ दिया. यही नहीं अपराधी जैक लगाकर ट्रक के 6 पहिये खोलकर उसे भी अपने साथ लेकर फरार हो गए. वहीं ट्रक के अंदर से ड्राइवर के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो लोगों ने दोनों के हाथ-पैर खोले. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबिन में लगी हुई है