ETV Bharat / state

अयोध्या के दीपोत्सव में जगमगाएंगे बाराबंकी के चैनपुरवा के दीये

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 11:03 AM IST

बाराबंकी के चैनपुरवा गांव के बने दिए अयोध्या में भी जगमगाएंगे. सीएम योगी अयोध्या में होने जा रहे दीपोत्सव में दीप प्रज्वलित करेंगे. बाराबंकी पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों से कहा कि चैनपुरवा के बने दिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाएं, ताकि अयोध्या के दीपोत्सव में प्रज्वलित किया जा सके.

बाराबंकी चैनपुरवा में बने दीये.
बाराबंकी चैनपुरवा में बने दीये.

बाराबंकीः जिले के के तराई में बसा चैन पुरवा गांव इन दिनों लाइम लाइट में है. हो भी क्यों न, इस दीपावाली में यहां नई शुरुआत हुई है. 84 परिवार के इस गांव के लोगों का मुख्य धंधा अवैध शराब बनाने का था. कोई और रोजगार था नहीं लिहाजा यहां के लोग इसी धंधे से परिवार पालते थे. तकरीबन तीन महीने पहले पुलिस कप्तान की इस गांव पर नजर पड़ी और फिर इसका कायाकल्प हो गया.

अयोध्या के दीपोत्सव में जगमगाएंगे बाराबंकी के चैनपुरवा के दीये.
एसपी ने किया अभिनव प्रयोगपुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने चैनपुरवा गांव की हालत बदलने की सोची और यहां के लोगों के साथ कजियापुर में बैठक कर ये फैसला किया कि इन लोगों को इस गलत धंधे से निकालना है. इसी बीच उनकी मुलाकात मधुमक्खी वाला निमित सिंह से हुई और उन्होंने यहां मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने की ठानी.

मिट्टी के दीयों में भरा मोम
निमित ने गांव के लोगों को मधुमक्खी पालन के तौर तरीके सिखाये और उससे निकले मोम से दीये और मोमबत्ती बनाना सिखाया. अब इन लोगों ने दीपावाली के लिए लाखों दीपक तैयार कर लिए हैं. इन मिट्टी के दियों में मोम भरा गया है जो काफी देर तक चलता है.

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी इस पहल के हुए कायल
बाराबंकी शनिवार को पहुंचे अवनीश अवस्थी ने पुलिस कप्तान की इस मुहिम को सराहा. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन हर तरह से लाभकारी है. इससे वातावरण शुद्ध रहता है. इस मौके पर जब डीएम और एसपी ने उन्हें चैनपुरवा की महिलाओं द्वारा तैयार दिए उन्हें भेंट किये तो उन्होंने कहा कि उन्हें और ज्यादा दिए उपलब्ध कराए जांय ताकि इन दीपों को अयोध्या में भी जलाया जाए.

बाराबंकीः जिले के के तराई में बसा चैन पुरवा गांव इन दिनों लाइम लाइट में है. हो भी क्यों न, इस दीपावाली में यहां नई शुरुआत हुई है. 84 परिवार के इस गांव के लोगों का मुख्य धंधा अवैध शराब बनाने का था. कोई और रोजगार था नहीं लिहाजा यहां के लोग इसी धंधे से परिवार पालते थे. तकरीबन तीन महीने पहले पुलिस कप्तान की इस गांव पर नजर पड़ी और फिर इसका कायाकल्प हो गया.

अयोध्या के दीपोत्सव में जगमगाएंगे बाराबंकी के चैनपुरवा के दीये.
एसपी ने किया अभिनव प्रयोगपुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने चैनपुरवा गांव की हालत बदलने की सोची और यहां के लोगों के साथ कजियापुर में बैठक कर ये फैसला किया कि इन लोगों को इस गलत धंधे से निकालना है. इसी बीच उनकी मुलाकात मधुमक्खी वाला निमित सिंह से हुई और उन्होंने यहां मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने की ठानी.

मिट्टी के दीयों में भरा मोम
निमित ने गांव के लोगों को मधुमक्खी पालन के तौर तरीके सिखाये और उससे निकले मोम से दीये और मोमबत्ती बनाना सिखाया. अब इन लोगों ने दीपावाली के लिए लाखों दीपक तैयार कर लिए हैं. इन मिट्टी के दियों में मोम भरा गया है जो काफी देर तक चलता है.

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी इस पहल के हुए कायल
बाराबंकी शनिवार को पहुंचे अवनीश अवस्थी ने पुलिस कप्तान की इस मुहिम को सराहा. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन हर तरह से लाभकारी है. इससे वातावरण शुद्ध रहता है. इस मौके पर जब डीएम और एसपी ने उन्हें चैनपुरवा की महिलाओं द्वारा तैयार दिए उन्हें भेंट किये तो उन्होंने कहा कि उन्हें और ज्यादा दिए उपलब्ध कराए जांय ताकि इन दीपों को अयोध्या में भी जलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.