बाराबंकी: जिले में अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और राहगीरों की सेवा के लिए न्यायपालिका ने हाथ बढ़ाया है. न्यायिक अधिकारियों ने बुधवार को पिछले 52 दिनों से गरीबों को भोजन करा रही एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर एक कैंप लगाया. इसके बाद यहां पर आ रहे प्रवासी मजदूरों और राहगीरों को खाद्य सामग्री बांटी.
घर वापसी कर रहे लोगों को बांटी गई खाद्य सामग्री
लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से मजदूरों के सामने भोजन की दिक्कत आ गई है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल ही लौट रहे हैं. कई-कई दिन से सफर कर रहे मजदूर भूख से बेहाल हैं. बाराबंकी पहुंचने पर समाजसेवी संस्था इन मजदूरों को भोजन करा रही है.
पिछले 52 दिनों से बाबा केदारनाथ सेवा समिति रोजाना हजारों पैकेट भोजन बांट रही है. न्यायपालिका भी इन मजदूरों की बेबसी से दुखी है. बुधवार को जिला जज राम अचल यादव के निर्देश पर न्यायिक अधिकारियों ने बाईपास स्थित जयपुरिया स्कूल के पास कैंप लगाया. इसके बाद प्रवासी मजदूरों और राहगीरों को खाद्य सामग्री वितरित किया.