बाराबंकी: जिले में बाराबंकी पुलिस को शुक्रवार एक बड़ी सफलता हासिल हुई. तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही अवैध शराब को कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के द्वारा बरामद कर लिया गया. वहीं मौके से ड्राइवर फरार हो गया.
बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी. अवैध शराब लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर राजस्थानी ढाबा से 100 मीटर की दूरी पर डीसीएम से बरामद की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लकड़ी से लदी हुई डीसीएम की जांच की गई तो अवैध शराब की 101 पेटी बरामद हुई. इसकी कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी.