ETV Bharat / state

पति को भाभी के साथ रंगरेलियां मनाते देख पत्नी ने किया विरोध, हत्या - बराईन गांव बाराबंकी

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र में भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने भाभी के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर डाली. यही नहीं दोनों ने मिलकर शव को घाघरा नदी में फेंक दिया और मामले को छुपाने के लिए गुमशुदगी दर्ज करा दी.

etv bharat
टिकैतनगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:14 PM IST

बाराबंकीः जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. यही नहीं दोनों ने मिलकर शव को घाघरा नदी में फेंक दिया और मामले को छुपाने के लिए गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने जब इस केस की बारीकी से पड़ताल की तो इसका खुलासा हो गया और आखिरकार तीन महीने बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी पति और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें, कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बराईन गांव के रहने वाले दीपू गोस्वामी ने 17 मार्च 2022 को टिकैतनगर थाने में अपनी पत्नी बबिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अगले दिन यानी शुक्रवार शाम को बबिता का शव घाघरा नदी में पीपे के पुल के पास बरामद हुआ था. शव मिलने की सूचना पाते ही बबिता के परिजन पहुंचे थे और उन्होंने दीपू, सरवन और दीपू की भाभी सुनीता पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना निकला था. लिहाजा पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. तफ्तीश के दौरान जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो उसे इस घटना में बबिता के पति की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद जब पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस और डिजिटल डेटा कलेक्ट किए तो वो हैरान रह गई. आखिरकार तीन महीने बाद रविवार यानी 19 जून 2022 को पुलिस ने बबिता के पति दीपू गोस्वामी और उसकी भाभी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में जो कहानी सामने आई वो रिश्तों को शर्मसार करने वाली है.

पढ़ेंः पत्नी ने हायर किए शार्प शूटर, दिनदहाड़े करवाई पति की हत्या

आरोपी पति दीपू गोस्वामी ने बताया कि उसका अपनी भाभी सुनीता से अवैध संबंध है. घटना वाले दिन दोनों कमरे में थे. इसी बीच दीपू की पत्नी बबिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. बबिता ने इसका विरोध किया तो दीपू और सुनीता को समाज मे बदनामी का डर सताने लगा. दोनों ने योजना बनाई और बबिता की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर डाली. हत्या का राज छुपा रहे लिहाजा शव और तकिया गाड़ी में रखकर घाघरा नदी में ले जाकर फेंक दिया और गुमशुदगी की झूठी सूचना देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. यही नहीं दोनों ने मिलकर शव को घाघरा नदी में फेंक दिया और मामले को छुपाने के लिए गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने जब इस केस की बारीकी से पड़ताल की तो इसका खुलासा हो गया और आखिरकार तीन महीने बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी पति और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें, कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बराईन गांव के रहने वाले दीपू गोस्वामी ने 17 मार्च 2022 को टिकैतनगर थाने में अपनी पत्नी बबिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अगले दिन यानी शुक्रवार शाम को बबिता का शव घाघरा नदी में पीपे के पुल के पास बरामद हुआ था. शव मिलने की सूचना पाते ही बबिता के परिजन पहुंचे थे और उन्होंने दीपू, सरवन और दीपू की भाभी सुनीता पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना निकला था. लिहाजा पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. तफ्तीश के दौरान जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो उसे इस घटना में बबिता के पति की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद जब पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस और डिजिटल डेटा कलेक्ट किए तो वो हैरान रह गई. आखिरकार तीन महीने बाद रविवार यानी 19 जून 2022 को पुलिस ने बबिता के पति दीपू गोस्वामी और उसकी भाभी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में जो कहानी सामने आई वो रिश्तों को शर्मसार करने वाली है.

पढ़ेंः पत्नी ने हायर किए शार्प शूटर, दिनदहाड़े करवाई पति की हत्या

आरोपी पति दीपू गोस्वामी ने बताया कि उसका अपनी भाभी सुनीता से अवैध संबंध है. घटना वाले दिन दोनों कमरे में थे. इसी बीच दीपू की पत्नी बबिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. बबिता ने इसका विरोध किया तो दीपू और सुनीता को समाज मे बदनामी का डर सताने लगा. दोनों ने योजना बनाई और बबिता की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर डाली. हत्या का राज छुपा रहे लिहाजा शव और तकिया गाड़ी में रखकर घाघरा नदी में ले जाकर फेंक दिया और गुमशुदगी की झूठी सूचना देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.