बाराबंकी: जिले में लगने वाले ऐतिहासिक देवा मेले की पहचान देश-विदेश तक है, लेकिन यहां का घोड़ा बाजार मेले का खास आकर्षण होता है. अगर आप घोड़ा पालने के शौकीन हैं, तो आपको यहां हर ब्रीड के घोड़े मिल जाएंगे. बिहार के सोनपुर और राजस्थान के पुष्कर के बाद देवा मेले के घोड़ा बाजार की अपनी अलग ही पहचान है.
देवा मेले का घोड़ा बाजार
यह है देवा मेले का घोड़ा बाजार, यूं तो मेले में सैकड़ों दुकानें और प्रदर्शनियां लगती हैं, लेकिन मेले का खास आकर्षण यहां का घोड़ा बाजार है. पुष्कर और सोनपुर के बाद यूपी का अपने आप में यह खास घोड़ा मेला है.
इस घोड़ा बाजार के सहारे हर वर्ष तमाम दुकानदार खासा मुनाफा कमाने थे. घोड़ा सजाने के सामान, जीन और लगाम बेचने वाले इस बार मंदी देखकर हैरान हैं.
-जमील, दुकानदार