ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराई बस, पांच लोग गंभीर रूप से घायल - UP hindi news

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को एक तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

डिवाइडर से टकराई बस
डिवाइडर से टकराई बस
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:51 PM IST

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रही चारबाग परिवहन निगम की बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बनीकोडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देने के बाद इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

डिवाइडर से टकराई बस

आसपास के लोगों ने बताया कि जिस समय गाड़ी डिवाइडर से टकराई काफी तेज आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए बनीकोडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

घायलों की इलाज जारी

घटना रामसनेहीघाट इलाके के दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास हुई. दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. बांसगांव गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय प्रदीप सिंह, 40 वर्षीय संगीता, पीपीगंज गोरखपुर, 20 वर्षीय आशा, 12 वर्षीय अभय, दरियागंज निवासी 25 वर्षीय कल्लू, बादल गंज 25 वर्षीय शरीफ अहमद, गोसाईगंज लखनऊ निवासी 40 वर्षीय विकास शुक्ला को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है.

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रही चारबाग परिवहन निगम की बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बनीकोडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देने के बाद इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

डिवाइडर से टकराई बस

आसपास के लोगों ने बताया कि जिस समय गाड़ी डिवाइडर से टकराई काफी तेज आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए बनीकोडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

घायलों की इलाज जारी

घटना रामसनेहीघाट इलाके के दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास हुई. दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. बांसगांव गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय प्रदीप सिंह, 40 वर्षीय संगीता, पीपीगंज गोरखपुर, 20 वर्षीय आशा, 12 वर्षीय अभय, दरियागंज निवासी 25 वर्षीय कल्लू, बादल गंज 25 वर्षीय शरीफ अहमद, गोसाईगंज लखनऊ निवासी 40 वर्षीय विकास शुक्ला को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.