बाराबंकी: एक दिवसीय दौरे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परिषदीय स्कूल के साथ ही थाना, सीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.
बाराबंकी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल-
- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचीं.
- उन्होंने नेवला करसंडा में स्थित परिषदीय स्कूल, मसौली थाना, बड़ागांव सीएचसी और बड़ागांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.
- स्कूल में उन्होंने बच्चों से बात की और उन्हें फल बांटें.
- इसके बाद उन्होंने स्कूल के रसोई घर का निरीक्षण किया.
- उन्होंने रसोइयों से शुक्रवार को दिए जाने वाले भोजन का मेन्यू पूछा.
- खाने में इस्तेमाल होने वाले मसालों और तेल की भी पूछताछ की.
पढ़ें:- मथुरा वेटरनरी विवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी शिरकत
इसके बाद आनंदी बेन पटेल ने स्कूल का शौचालय भी देखा. मसौली थाने में महामहिम ने एक आम का पेड़ भी लगाया. राज्यपाल ने थाने में बने आरक्षी बैरक, कार्यालय, मेस और वाहनों की स्थिति के बारे में जाना. वहीं स्कूल में निरीक्षण के बाद परिसर में ही छात्राओं से बात की. बड़ागांव सीएचसी में उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना साथ ही वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जाना और उन्हें फल भी बांटे.