बाराबंकी: एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को शिक्षिका के रूप में नजर आईं. मसौली थाने का निरीक्षण करने के बाद थाना परिसर में ही उन्होंने स्कूली छात्राओं की क्लास ली. उन्होंने छात्राओं को पुलिस थाने की महत्ता और उसके कार्यों से रूबरू कराया.
बाराबंकी के दौरे पर राज्यपाल
- अपने एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचीं राज्यपाल ने मसौली थाने का भ्रमण किया.
- राज्यपाल ने थाने की मेस, आरक्षी बैरक, कार्यालय, थाने में लगे सीसीटीवी समेत तमाम संसाधन देखे.
- थाने में राजकीय इंटर कॉलेज और सरकारी स्कूलों की छात्राएं राज्यपाल से मिलने पहुंचीं थीं.
- थाने का मुआयना करने के बाद राज्यपाल ने इन छात्राओं की क्लास ली.
- स्कूली शिक्षिका की भूमिका वाला उनका अंदाज देख सभी हैरान थे.
पढ़ें- बाराबंकी: स्कूल पहुंची महामहिम, कहा-बच्चा खाएगा नहीं तो कैसे बढ़ेगा दिमाग
राज्यपाल ने छात्राओं से पूछा कि उन्होंने थाने में क्या देखा. कई बच्चियों से उन्होंने पूछा थाना क्या होता है, लेकिन बच्चियां संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं, तो उन्होंने थाने के बारे में बच्चियों को विस्तृत तरीके से समझाया.