बाराबंकी: कोरोना संकट की मार झेल रहे ओडीओपी से जुड़े उत्पादकों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल राज्य सरकार जल्द ही इनके उत्पादों की बिक्री के लिए डिजिटल एक्जीबिशन का आयोजन करने जा रही है. सबसे पहले टेक्सटाइल प्रोडक्ट की एग्जीबिशन लगाई जाएगी, जिससे जिले के दुपट्टा (स्टोल) उत्पादकों के जल्द ही अच्छे दिन आएंगे. इसके लिए जिले के 25 उत्पादकों के चयन के लिए उद्योग विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बाराबंकी जिले में ओडीओपी के तहत चयनित स्टोल यानी दुपट्टे का बड़ा कारोबार है. एक्सपोर्ट के जरिए जनपद के स्टोल्स देश-विदेश तक पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना काल में यह कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. क्रेता न मिलने से उत्पादक परेशान हैं. वहीं कोरोना के चलते दुपट्टा उत्पादक कहीं प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा सरकार ने इनकी परेशानी महसूस की और डिजिटल एग्जीबिशन की योजना बनाई है.
25 उद्यमियों का होगा चयन
एग्जिबिशन के जरिए उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का मौका मिलेगा. इसके जरिए देशी-विदेशी क्रेता उत्पादों का अवलोकन कर सकेंगे, यही नहीं खरीदार से इंटरेक्शन भी कर सकेंगे. उत्पादकों को बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए शासन कई चरणों में एग्जीबिशन प्लान कर रहा है. पहली एग्जीबिशन टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर आयोजित की जाएगी. इसमें जिले के दुपट्टा उत्पादकों को भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसके लिए जनपद के 25 उद्यमियों का चयन किया जा रहा है.