बाराबंकी: उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के अध्यक्ष, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्याम नंदन ने बुधवार को टिकैतनगर स्थित आदर्श गोशाला का निरीक्षण किया. चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया व गौशाला का भ्रमण करवाया. गोशाला देखकर अध्यक्ष काफी खुश नजर आए और गायों को गुड़ भी खिलाया.
गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम ने बताया कि जो आवारा गाय घूम रही हैं उनको व्यवस्थित करने के लिए सरकार किसानों को जागरूक कर रही है. अध्यक्ष श्याम ने बताया कि प्रदेश में जो भी गोशाला चल रही हैं उनको आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. गाय के गोबर का उपयोग कंपोस्ट खाद बनाने के लिए किया जा सकता है और गोमूत्र से फिनायल बनाया जा सकता है.
सरकार दे रही गोशालाओं को मदद
श्याम नंदन ने बताया कि जब तक यह सरकार है. यह गोशालाओं की मदद कर रही है, आगे अगर किसी दूसरे की सरकार आती है तो वह क्या करेगी, इस वजह से गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा.
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंद ने बताया कि जो गाय को लोग दूध निकालते हैं, उसके बाद छुट्टा छोड़ देते हैं, यह पूर्णतया गलत है. लोगों को गाय को पालना चाहिए क्योंकि गाय हमेशा हमें कुछ न कुछ देती है, चाहे वह मूत्र के रूप में हो या गोबर के रूप में.
इसे भी पढ़ें - गायों की देखभाल करने पर कैदियों में कम हुई आपराधिक प्रवृत्ति : भागवत
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया की नगर निगमों को पत्र लिखा गया है. नगर पंचायत के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को पत्र लिखा गया है कि श्मशान घाटों पर गाय के गोबर से बने लठ वहां पर भिजवाए जाएं, जिससे गोशालाओं कीआमदनी हो और वह आत्मनिर्भर बन सकें.