बाराबंकी: गुरुपूर्णिमा का अवसर पर सीतापुर से बाराबंकी मंदिर में दर्शन करने आ रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली और ट्रक दोनों पलट गए. इस हादसे में जहां चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. श्रद्धालु मंजीठा स्थित नागदेवता मंदिर दर्शन करने आ रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी देवां और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दो घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं.
दरअसल, सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा, हन्नीखेड़ा और जानकीपुर गांवों के तकरीबन 35 लोग जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं, शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नागदेवता के मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे. ट्रैक्टर सुनील यादव चला रहा था. ट्रैक्टर जैसे ही देवां थाने के मित्तई के करीब पहुंचा कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली और ट्रक दोनों पलट गए. अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को पहले सीएचसी देवां और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया.
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए हैं.