ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति बुरी तरह घायल - पत्नी की गोली मारकर हत्या

बाराबंकी में चुनावी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक दंपत्ति पर हमला बोल दिया. इस हमले में जहां गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई है, वहीं हमलावरों ने पति को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या
चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:10 PM IST

बाराबंकी: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी है. जबकि, पति को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अरुई गांव के रहने वाले दामोदर वर्मा और उनकी पत्नी संगीता देवी मंगलवार की रात को बाराबंकी से अपने घर अरुई जा रहे थे. रात 11 बजे के करीब जैसे ही कार असंदरा थाना क्षेत्र के सिद्धौर पुलिस चौकी अंतर्गत कैसरगंज मार्ग पर पहुंची, एक कार और तीन बाइकों पर सवार असलहाधारी लोगों ने दामोदर की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. कार के रुकते ही इन असलहाधारी लोगों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने दोनों को जान से मारने के लिए फायरिंग की. गोली लगने से दामोदर की पत्नी संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दामोदर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया.

चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें:वाह रे कुदरत का खेल: गोद सूनी होने के साथ-साथ उजड़ गई मांग

घायल भाई ने फोन पर दी जानकारी

दामोदर के भाई विशाल वर्मा ने बताया कि रात पौने ग्यारह बजे उसके भैया का फोन आया था. उन्होंने कराहते हुए बताया कि उनको बचा लो, तुम्हारी भाभी को सोनू और उसके साथ के सात-आठ लोगों ने गोली मार दी है. ये सुनते ही विशाल अपने गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी संगीता कार में मृत अवस्था में पड़ी थी, लेकिन उसके भाई दामोदर का कोई पता नही था. विशाल ने आवाज देनी शुरू की और उन्हें ढूंढने लगा. थोड़ी दूर पर एक खेत में घायल अवस्था में उसके भाई पड़े हुए थे.

चुनावी रंजिश बनी हत्या की वजह

विशाल ने बताया कि गांव के ही सोनू वर्मा, महेंद्र वर्मा और रंजीत से एक खड़ंजे को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन बीते पंचायती चुनाव में ये रंजिश और बढ़ गई. दरअसल, सोनू वर्मा प्रधानी का चूनाव लड़ रहा था और दामोदर का परिवार भी चुनाव में सक्रिय था और एक महिला को चुनाव लड़ा रहा था. विशाल ने बताया कि चुनाव वाले दिन भी सोनू और उसके साथियों ने इन्हें मारने का प्रयास किया था.

एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

इस घटना के बाद एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में नामजद आरोपियों में से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बाराबंकी: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी है. जबकि, पति को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अरुई गांव के रहने वाले दामोदर वर्मा और उनकी पत्नी संगीता देवी मंगलवार की रात को बाराबंकी से अपने घर अरुई जा रहे थे. रात 11 बजे के करीब जैसे ही कार असंदरा थाना क्षेत्र के सिद्धौर पुलिस चौकी अंतर्गत कैसरगंज मार्ग पर पहुंची, एक कार और तीन बाइकों पर सवार असलहाधारी लोगों ने दामोदर की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. कार के रुकते ही इन असलहाधारी लोगों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने दोनों को जान से मारने के लिए फायरिंग की. गोली लगने से दामोदर की पत्नी संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दामोदर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया.

चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें:वाह रे कुदरत का खेल: गोद सूनी होने के साथ-साथ उजड़ गई मांग

घायल भाई ने फोन पर दी जानकारी

दामोदर के भाई विशाल वर्मा ने बताया कि रात पौने ग्यारह बजे उसके भैया का फोन आया था. उन्होंने कराहते हुए बताया कि उनको बचा लो, तुम्हारी भाभी को सोनू और उसके साथ के सात-आठ लोगों ने गोली मार दी है. ये सुनते ही विशाल अपने गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी संगीता कार में मृत अवस्था में पड़ी थी, लेकिन उसके भाई दामोदर का कोई पता नही था. विशाल ने आवाज देनी शुरू की और उन्हें ढूंढने लगा. थोड़ी दूर पर एक खेत में घायल अवस्था में उसके भाई पड़े हुए थे.

चुनावी रंजिश बनी हत्या की वजह

विशाल ने बताया कि गांव के ही सोनू वर्मा, महेंद्र वर्मा और रंजीत से एक खड़ंजे को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन बीते पंचायती चुनाव में ये रंजिश और बढ़ गई. दरअसल, सोनू वर्मा प्रधानी का चूनाव लड़ रहा था और दामोदर का परिवार भी चुनाव में सक्रिय था और एक महिला को चुनाव लड़ा रहा था. विशाल ने बताया कि चुनाव वाले दिन भी सोनू और उसके साथियों ने इन्हें मारने का प्रयास किया था.

एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

इस घटना के बाद एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में नामजद आरोपियों में से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.