ETV Bharat / state

क्रय केंद्र पर नहीं हो रही धान की खरीद, किसान परेशान - बाराबंकी खबर

बाराबंकी के दरियाबाद मथुरा नगर क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. इससे किसान परेशान है. किसानों का आरोप है कि 200 प्रति कुंतल धान तौलने के नाम पर एसएमआई वसूल रहे हैं. जो उनको पैसा नहीं देता है उसका धान नहीं तौलते हैं.

क्रय केंद्र पर नहीं हो रही धान की खरीद
क्रय केंद्र पर नहीं हो रही धान की खरीद
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:21 AM IST

बाराबंकी: जिले के दरियाबाद मथुरा नगर क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद नहीं हो पा रही है. इससे किसान परेशान है. कई बार किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की है. शिकायत के बाद एसडीएम ने अपने मातहत अधिकारियों को भेज कर टोकन बटवाया था.

सेंटर इंचार्ज कर रहे भ्रष्टाचार
शासन की मंशा अनुसार सीधे किसानों से धान खरीदने के लिए हर सेंटर इंचार्ज को आदेश है, लेकिन क्रय केंद्र के एसएमआई सुरेंद्र चौधरी राइस मिलर्स से धान खरीद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और राइस मिलर्स किसानों का अपने अपने भाव पर धान खरीद रहे हैं. राइस मिलर्स यूनियन इस समय 900 रुपया प्रति कुंतल धान खरीद रहा है.

किसानों ने लगाया आरोप
किसानों का आरोप है कि दरियाबाद एसएमआई सुरेंद्र चौधरी अपने सेंटर पर न बैठ कर दरियाबाद में ही एक राइस मिल पर बैठकर राइस मिलर्स का धान खरीदते हैं. जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. इसकी शिकायत एसडीएम रामसनेहीघाट दिव्यांशु पटेल से भी की गई. दिव्यांशु पटेल ने नायब कानूनगो को भेजकर टोकन भी बटवाया फिर भी सुरेंद्र चौधरी धान क्रय केंद्र पर नहीं बैठते हैं. राइस मिल से ही धान की खरीद करते हैं.

तौल के नाम पर वसूल रहे एसएमआई
दरियाबाद सेंटर पर धान लेकर आई गीता देवी ने बताया कि 200 प्रति कुंतल धान तौलने के नाम पर एसएमआई वसूल रहे हैं. जो उनको पैसा नहीं देता है उसका धान नहीं तौलते हैं. वही संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज 15 दिन से हमारा धान लगा हुआ है. आज हमारे धान की तौल हुई है, जबकि व्यापारियों का धान तुरंत तौल जाता है. यहां पर और किसानों को महीनों इंतजार करना पड़ता है.

किसान प्रेम वर्मा ने आरोप लगाया लगाया कि टोकन व्यवस्था होने के बावजूद टोकन व्यवस्था के अनुसार धान की तौल नहीं की जा रही है. जबकि यहां पर रात 10 बजे तक धान की तौल व्यापारियों की होती है.

बाराबंकी: जिले के दरियाबाद मथुरा नगर क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद नहीं हो पा रही है. इससे किसान परेशान है. कई बार किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की है. शिकायत के बाद एसडीएम ने अपने मातहत अधिकारियों को भेज कर टोकन बटवाया था.

सेंटर इंचार्ज कर रहे भ्रष्टाचार
शासन की मंशा अनुसार सीधे किसानों से धान खरीदने के लिए हर सेंटर इंचार्ज को आदेश है, लेकिन क्रय केंद्र के एसएमआई सुरेंद्र चौधरी राइस मिलर्स से धान खरीद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और राइस मिलर्स किसानों का अपने अपने भाव पर धान खरीद रहे हैं. राइस मिलर्स यूनियन इस समय 900 रुपया प्रति कुंतल धान खरीद रहा है.

किसानों ने लगाया आरोप
किसानों का आरोप है कि दरियाबाद एसएमआई सुरेंद्र चौधरी अपने सेंटर पर न बैठ कर दरियाबाद में ही एक राइस मिल पर बैठकर राइस मिलर्स का धान खरीदते हैं. जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. इसकी शिकायत एसडीएम रामसनेहीघाट दिव्यांशु पटेल से भी की गई. दिव्यांशु पटेल ने नायब कानूनगो को भेजकर टोकन भी बटवाया फिर भी सुरेंद्र चौधरी धान क्रय केंद्र पर नहीं बैठते हैं. राइस मिल से ही धान की खरीद करते हैं.

तौल के नाम पर वसूल रहे एसएमआई
दरियाबाद सेंटर पर धान लेकर आई गीता देवी ने बताया कि 200 प्रति कुंतल धान तौलने के नाम पर एसएमआई वसूल रहे हैं. जो उनको पैसा नहीं देता है उसका धान नहीं तौलते हैं. वही संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज 15 दिन से हमारा धान लगा हुआ है. आज हमारे धान की तौल हुई है, जबकि व्यापारियों का धान तुरंत तौल जाता है. यहां पर और किसानों को महीनों इंतजार करना पड़ता है.

किसान प्रेम वर्मा ने आरोप लगाया लगाया कि टोकन व्यवस्था होने के बावजूद टोकन व्यवस्था के अनुसार धान की तौल नहीं की जा रही है. जबकि यहां पर रात 10 बजे तक धान की तौल व्यापारियों की होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.