बाराबंकीः जिले के किसान मंगलवार को भड़क गए और धान से भरी ट्रॉलियां लेकर गन्ना संस्थान पहुंच गए. किसानों का आरोप था कि धान खरीद में भारी गड़बड़ी हो रही है. किसानों का धान देरी से लिया जा रहा है और उसमें तमाम अनियमितता हैं. बिचौलियों का धान आराम से लिया जा रहा है. बिचौलिए किसानों से औने-पौने दामों पर धान ले रहे हैं. इसी को लेकर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया. उन्होंने खरीद क्रेंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की.
प्रशासन में हड़कंप, पहुंची फोर्स
किसानों की ट्रॉलियां देखकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत मौके पर फोर्स पहुंच गई. इस दौरान सभा करके किसानों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. किसानों ने धमकी दी कि यदि चार बजे तक उनका धान नहीं तौला गया, तो वे लखनऊ कूचकर जाएंगे.
किसान यूनियन भानू गुट का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष आशु चौधरी के नेतृत्व में गन्ना संस्थान पहुंचे किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान नेता आशू चौधरी ने कहा कि किसानों की धान लदी ट्रॉलियों को प्रशासन रोक रहा है. उन्होंने कहा कि आज किसान लाठी-डंडों के साथ आया है. किसी ने भी कोई अभद्रता की तो आज किसान जवाब देगा. आशु चौधरी ने कहा कि चार बजे तक अगर उनके धान की तौल नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा.