बाराबंकी: देश के किसानों की आय दोगुनी करने और पीएम मोदी की मंशा पूरी करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए जिले में सोमवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया. मेले में जैविक खाद, कीटनाशकों और अच्छी नस्लों के बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में किसानों को जैविक खेती के साथ-साथ खेती की नई-नई तकनीकों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.
कृषि भवन में आयोजित किसान मेले में उन्नत खेती करने वाले जिले के 25 किसानों को बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत और सीडीओ ने सम्मानित भी किया. इस मेले का शुभारम्भ सांसद उपेंद्र रावत ने किया और विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती के नए-नए आयामों का पालन करना होगा.
मेले में बताया गया कि जैविक खेती के लिए जैविक खाद और उपयोगी कीटनाशकों की बेहतर जानकारी के आधार पर ही किसान अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं. पुरस्कृत किसान राम चेला का कहना है कि कृषि वैज्ञानिकों के बताए तरीकों पर चलकर ही उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. अब ये किसान अपने गांव में दूसरे किसानों को इसके लिए प्रेरित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार