ETV Bharat / state

बाराबंकी पुलिस ने नकली शराब बनाने का पकड़ा कारखाना, दो लोग गिरफ्तार - up police

रविवार को जिले की पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में नकली शराब बनाने के कारखाने का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने छापेमारी कर कारखाना संचालक समेत दो लोगों को  गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया कारखाना संचालक उत्तम जायसवाल हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं .

बाराबंकी पुलिस ने नकली शराब बनाने का पकड़ा कारखाना
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:55 PM IST

बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक नकली शराब बनाने के कारखाने का खुलासा किया है. छापेमारी में कारखाना संचालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से नकली हॉलमार्क, हजारों शीशियां , रैपर, स्प्रिट, कैरेमल कलर, ढक्कन सील करने की मशीनें, नकली बार कोड पेपर समेत शराब बनाने वाला सामान भी बरामद किया है.


पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा अवैध शराब बनाने का कारखाना

  • नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ फांसी दिए जाने का बिल पास हो जाने के बाद भी मौत बेचने का ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • रविवार को बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है.
  • मुखबिर की सूचना पर टीम ने उत्तम जायसवाल के घर पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया.
  • जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई ,अंदर शराब बनाने का कारखाना था, जहां नकली शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही थी .
  • इस दौरान पुलिस ने आरोपी उत्तम जायसवाल और उसके भतीजे विपिन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया .
  • पुलिस ने बोरियों में भरी खाली शीशियां, हजारों रैपर, बारकोड पेपर, हॉलमार्क ढक्कन सील करने की मशीनें , भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब में मिलाया जाने वाला कैरेमल कलर समेत शराब बनाने वाला समान बरामद किया .
  • पकड़ा गया कारखाना संचालक उत्तम जायसवाल हिस्ट्रीशीटर है इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं .
  • मुख्य रूप से ये शराब बाराबंकी और सीतापुर जिलों में बेचते थे.
    पुलिस ने नकली शराब बनाने का पकड़ा कारखाना.

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि डिस्टलरियों से आने वाली स्प्रिट को ये लोग मिलीभगत करके खरीद लेते हैं . फिर उसमें रंग और दूसरे केमिकल मिलाकर शीशियों में पैक कर देते हैं . ढक्कन सील कर उसमें नकली बारकोड लगा रैपर लगाकर उसे दुकानों पर बेच देते हैं . फिलहाल पुलिस अब उन दुकानों पर छापेमारी करेगी, जहां से ये नकली शराब बेची जा रही थी .

अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक नकली शराब बनाने के कारखाने का खुलासा किया है. छापेमारी में कारखाना संचालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से नकली हॉलमार्क, हजारों शीशियां , रैपर, स्प्रिट, कैरेमल कलर, ढक्कन सील करने की मशीनें, नकली बार कोड पेपर समेत शराब बनाने वाला सामान भी बरामद किया है.


पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा अवैध शराब बनाने का कारखाना

  • नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ फांसी दिए जाने का बिल पास हो जाने के बाद भी मौत बेचने का ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • रविवार को बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है.
  • मुखबिर की सूचना पर टीम ने उत्तम जायसवाल के घर पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया.
  • जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई ,अंदर शराब बनाने का कारखाना था, जहां नकली शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही थी .
  • इस दौरान पुलिस ने आरोपी उत्तम जायसवाल और उसके भतीजे विपिन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया .
  • पुलिस ने बोरियों में भरी खाली शीशियां, हजारों रैपर, बारकोड पेपर, हॉलमार्क ढक्कन सील करने की मशीनें , भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब में मिलाया जाने वाला कैरेमल कलर समेत शराब बनाने वाला समान बरामद किया .
  • पकड़ा गया कारखाना संचालक उत्तम जायसवाल हिस्ट्रीशीटर है इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं .
  • मुख्य रूप से ये शराब बाराबंकी और सीतापुर जिलों में बेचते थे.
    पुलिस ने नकली शराब बनाने का पकड़ा कारखाना.

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि डिस्टलरियों से आने वाली स्प्रिट को ये लोग मिलीभगत करके खरीद लेते हैं . फिर उसमें रंग और दूसरे केमिकल मिलाकर शीशियों में पैक कर देते हैं . ढक्कन सील कर उसमें नकली बारकोड लगा रैपर लगाकर उसे दुकानों पर बेच देते हैं . फिलहाल पुलिस अब उन दुकानों पर छापेमारी करेगी, जहां से ये नकली शराब बेची जा रही थी .

अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक

Intro:बाराबंकी ,14 अप्रैल । बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक मिलावटी शराब बनाने के कारखाने का खुलासा हुआ है । हैरानी की बात तो ये कि ये कारखाना काफी समय से संचालित हो रहा था बावजूद इसके आबकारी विभाग और पुलिस को इसकी खबर तक नही थी । छापेमारी में कारखाना संचालक समेत दो को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से नकली हॉलमार्क, हजारों शीशियां , रैपर, स्प्रिट, कैरेमल कलर, ढक्कन सील करने की मशीनें, नकली बार कोड पेपर समेत तमाम समान बरामद किया गया है । इस कालेकारोबार का संचालक हिस्ट्रीशीटर है । इस पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज है ।


Body:वीओ - नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ फांसी दिए जाने का बिल पास हो जाने के बाद भी मौत बेचने का ये कारोबार थमने का नाम नही ले रहा । रविवार को बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक ऐसे ही कारखाने का भांडाफोड़ किया है जहां नकली शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही थी । कोतवाली और कस्बा फतेहपुर में मुखबिर की सूचना पर टीम ने उत्तम जायसवाल के घर पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया । टीम ने अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई । अंदर शराब बनाने का कारखाना था । तमाम ड्रम , मशीनें , शीशियां , रैपर समेत तमाम समान रखा हुआ था । इस दौरान टीम ने उत्तम जायसवाल और उसके भतीजे विपिन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पुलिस ने बोरियों में भरी खाली शीशियां, हजारों रैपर , बारकोड पेपर , हॉलमार्क , ढक्कन सील करने की मशीनें , भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब में मिलाया जाने वाला कैरेमल कलर समेत तमाम समान बरामद किया । पकड़ा गया कारखाना संचालक उत्तम जायसवाल हिस्ट्री शीटर है इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । पिछले काफी समय से ये इस धंधे में लिप्त है । अब तक तमाम शराब इसने बाजार में खपा डाली है ।
मुख्य रूप से बाराबंकी और सीतापुर में ये अपनी शराब बेचते हैं । लाइसेंसी दुकानदार ये शराब सस्ते दामों पर खरीद लेते हैं और फिर छपे रेट पर बेचते हैं । सब कुछ मूल शीशी की तरह होता है लिहाजा शराब पीने वाले इस नकली शराब को असली शराब समझकर पी जाते हैं ।
पुलिस कप्तान अजय साहनी ने बताया कि डिस्टलरियों से आने वाली स्प्रिट को ये लोग मिलीभगत करके खरीद लेते हैं । फिर उसमें रंग और दूसरे केमिकल मिलाकर शीशियों में पैक कर देते हैं । ढक्कन सील कर उसमें नकली बारकोड लगा रैपर लगाकर उसे दुकानों पर बेच देते हैं । फिलहाल पुलिस अब उन दुकानों पर छापेमारी करेगी जहां से ये नकली शराब बेची जा रही थी ।
बाईट- उत्तम जायसवाल , आरोपी संचालक
बाईट- शैलेन्द्र कुमार , निरीक्षक आबकारी विभाग
बाईट - अजय साहनी , पुलिस कप्तान


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.