बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में एक नकली शराब बनाने के कारखाने का खुलासा किया है. छापेमारी में कारखाना संचालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से नकली हॉलमार्क, हजारों शीशियां , रैपर, स्प्रिट, कैरेमल कलर, ढक्कन सील करने की मशीनें, नकली बार कोड पेपर समेत शराब बनाने वाला सामान भी बरामद किया है.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा अवैध शराब बनाने का कारखाना
- नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ फांसी दिए जाने का बिल पास हो जाने के बाद भी मौत बेचने का ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- रविवार को बाराबंकी पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है.
- मुखबिर की सूचना पर टीम ने उत्तम जायसवाल के घर पर छापेमारी की तो हड़कम्प मच गया.
- जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई ,अंदर शराब बनाने का कारखाना था, जहां नकली शराब धड़ल्ले से बनाई जा रही थी .
- इस दौरान पुलिस ने आरोपी उत्तम जायसवाल और उसके भतीजे विपिन जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया .
- पुलिस ने बोरियों में भरी खाली शीशियां, हजारों रैपर, बारकोड पेपर, हॉलमार्क ढक्कन सील करने की मशीनें , भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब में मिलाया जाने वाला कैरेमल कलर समेत शराब बनाने वाला समान बरामद किया .
- पकड़ा गया कारखाना संचालक उत्तम जायसवाल हिस्ट्रीशीटर है इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं .
- मुख्य रूप से ये शराब बाराबंकी और सीतापुर जिलों में बेचते थे.
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि डिस्टलरियों से आने वाली स्प्रिट को ये लोग मिलीभगत करके खरीद लेते हैं . फिर उसमें रंग और दूसरे केमिकल मिलाकर शीशियों में पैक कर देते हैं . ढक्कन सील कर उसमें नकली बारकोड लगा रैपर लगाकर उसे दुकानों पर बेच देते हैं . फिलहाल पुलिस अब उन दुकानों पर छापेमारी करेगी, जहां से ये नकली शराब बेची जा रही थी .
अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक