बाराबंकीः जिले के जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में सोमवार को सैनिकों का जमावड़ा रहा. कॉलेज प्रशासन ने सैनिकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस मौके पर तकरीबन 100 पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें:- पराली प्रबंधन : पंजाब के 10 किसानों को कृषि मंत्रालय ने किया सम्मानित
कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी अगर महफूज है तो सैनिकों की बदौलत है. अब हमारा देश सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर है, जो भी इसकी ओर बदनीयती से हाथ बढ़ाएगा उसकी खैर नहीं है. हम सभी को सरहद पर देश की हिफाजत में लगे फौजी सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशीः स्वच्छता के लिए जनजातीय गांव बगोरी पुरस्कृत, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान
इन पूर्व सैनिकों ने अपने संस्मरण लोगों को सुनाए तो लोग न केवल रोमांचित हो उठे बल्कि देश प्रेम के जज्बे से सराबोर हो उठे. पूरा हाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. इन सैनिकों ने युवाओं को सेना में भर्ती होने की सलाह दी.
मैं युवाओं को यही कहना चाहता हूं कि यह सबसे अच्छी सर्विस है. इसमें जाकर सभी अपना योगदान दे.
-लालता प्रसाद, पूर्व सैनिक
मैं चाहता हूं कि हर आदमी फौजी बने. सभी फौजी बनेंगे तो देश पर कभी संकट नहीं आएगा.
-हवलदार अवतार सिंह, पूर्व सैनिक