बाराबंकीः लखनऊ-बाराबंकी सीमा के पास गुरुवार रात अज्ञात हमलावर ने एक ई-रिक्शा चालक को चाकू से लहू-लुहान कर नहर के किनारे धकेल दिया. उधर से गुजर रहे किसी राहगीर ने पीड़ित को पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल रिक्शा चालक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पा रहा है, लिहाजा थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आशंका जता रही है कि किरायेदारी या किसी दूसरे कारण से घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पीड़ित के साले की तहरीर पर देवां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गुडम्बा थाना क्षेत्र के जाहिरापुर कालोनी का रहने वाला विमल कुमार पाल ई-रिक्शा चलाता है, जो कि गुरुवार रात चिनहट से सवारी लेकर निकला था. मिली जानकारी के मुताबिक जब विमल किसान पथ के करीब मुरादाबाद-मुजफ्फरफुर मोड़ के पास नहर के किनारे पहुंचा तो रिक्शे में बैठी सवारी ने उस पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया, जिसके बाद उसे नहर के किनारे फेंक दिया गया.
वहीं रास्ते से गुजरते हुए किसी ने उसे देखा तो घटना की सूचना माती पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. फिलहाल घटना क्या थी? इस बारे में पुलिस भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. पुलिस का कहना है कि किरायेदारी या फिर किसी और बात को लेकर मारपीट की गई है.
वहीं घटना को लेकर एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने बताया कि पीड़ित के साले ब्रजेश पाल से तहरीर मिली है, जिस पर कार्रवाई करते हुए देवां पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है.