बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में डीएमएलटी कर रहे स्टूडेंट की मौत में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लगभग 1 किलो अवैध स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए तस्कर लखनऊ के बीबीडी के पास स्टूडेंट्स को स्मैक बेचने का काम करते हैं. नशे के कारोबारी ऐसे तस्करों के जरिए युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे हैं. पुलिस अब इस नेक्सेस में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है.
गौरतलब है कि, शुक्रवार को मेयो मेडिकल कॉलेज के डीएमएलटी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट शिवम शुक्ला की उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध मौत हो गई थी. शिवम बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के भदईपुर का रहने वाला था, जो यहां के सफेदाबाद के मेयो मेडिकल इंस्टीट्यूट में पढ़ता था.
वहीं, सरथरा रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता था. शिवम की मौत का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसकी मां ने उसे फोन किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब उसका मोबाइल नहीं उठा तो उसकी मां ने शिवम के रूम पार्टनर शुभम को फोन किया. रूम पार्टनर ने बताया कि शिवम बगल के कमरे में रहने वाले अविनाश राय के साथ था लेकिन अविनाश राय का कमरा बाहर से ताला बंद मिला.
अविनाश राय को तलाशा गया तो वो काफी देर तक हीलाहवाली करता रहा और नहीं आया. काफी देर बाद अविनाश आया तो वो शिवम की बाबत नानुकूर करता रहा लेकिन जब शुभम और उसके साथियों ने अविनाश पर दबाव डाला तो उसने कमरे का ताला खोला. कमरे के अंदर शिवम अचेत अवस्था में पड़ा था. उसकी नाक और मुंह से झाग और खून निकल रहा था. फौरन शिवम को हिन्द अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
मृतक के पिता नर्वदेश्वर शुक्ला ने नगर कोतवाली में अविनाश और उसके साथियों के खिलाफ ड्रग्स देकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. मौत के पीछे ड्रग्स कनेक्शन सामने आया तो पुलिस सतर्क हो गई. कोतवाली पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर अविनाश राय के कमरे को खंगाला तो वहां से ड्रग्स के लक्षण मिले. स्मैक पीने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पन्नी और कुछ सिगरेट के टुकड़े मिले थे.
छानबीन में पता चला कि कुछ स्टूडेंट्स ड्रग्स लेते हैं. ये ड्रग्स इन्हें बीबीडी के पास रहने वाला अनिल नामक युवक देता है. मृतक शिवम शुक्ला भी अविनाश राय के साथ स्मैक का सेवन करता था. बीती 14 जुलाई को भी शिवम शुक्ला और अविनाश राय ने बीबीडी के पास से स्मैक खरीदी थी और उसका सेवन किया था.
इसे भी पढ़ेंः लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल
ड्रग्स के ओवरडोज हो जाने के कारण शिवम की मौत हो गई थी. लिहाजा पुलिस ने इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए अविनाश राय निवासी ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर, मूल पता ग्राम अनीशाबाद बेउर थाना बेउर जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया. अविनाश राय सफेदाबाद के सरथरा रोड पर स्थित उसी शिवफूड हॉस्टल में रहता है, जहां मृतक शिवम शुक्ला रहता था. ये शेरवुड कालेज में बीफार्मा का स्टूडेंट है.
पुलिस ने जब अविनाश राय से पूछताछ शुरू कि तो ड्रग्स के इस काले खेल का खुलासा हो गया. पुलिस ने अभियुक्त अविनाश की निशानदेही पर तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर लिया, जिनमे अनिल सिंह उर्फ पोलार्ड निवासी तिवारीगंज थाना बीबीडी लखनऊ,आरिफ पुत्र हनीफ निवासी लालकुआं भेड़ी मंडी थाना हुसैनगंज लखनऊ और संजय पाल उर्फ मोनू पाल निवासी तिवारीगंज थाना बीबीडी लखनऊ हैं.
दरअसल, लखनऊ के बीबीडी से बाराबंकी तक कई बड़े कालेज और इंस्टीट्यूट हैं. जिनमे इंजीनियरिंग, मेडिकल और एमबीए समेत कई कोर्स के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. नशे के कारोबारी इन्ही भोले भाले स्टूडेंट्स को अपना शिकार बनाते हैं. इन नशे के कारोबारियों का बड़ा नेक्सेस है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अनिल सिंह उर्फ पोलार्ड,आरिफ और संजय पाल तीनों गैंग बनाकर स्मैक बेचने का काम करते हैं. गैंग के ये सदस्य तिवारी गंज के रहने वाले आकाश उपाध्याय के लिए काम करते हैं, जो बाराबंकी के जैदपुर थाने के टिकरा उसमा के रहने वाले नजमुद्दीन से खरीद कर ले जाते हैं.
मामले की विवेचना कर रहे अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि छानबीन में ये निकल कर आया है कि तमाम ड्रग पैडलर्स सक्रिय हैं. जो युवाओं को नशे की पुड़िया बेचते हैं. अब पुलिस तिवारीगंज निवासी गैंग लीडर आकाश उपाध्याय और टिकरा उसमा निवासी नजमुद्दीन के साथ साथ इस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को तलाश रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप