ETV Bharat / state

बाराबंकीः तड़पती रही डॉल्फिन, वन विभाग नहीं बचा सका जान - घाघरा नदी

यूपी के बाराबंकी में मियागंज माइनर में डॉल्फिन मछली आ गई. ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. रेस्क्यू करने में वन विभाग की लापरवाही देखने को मिली. सुबह देखी गई मछली को दोपहर तक भी नहीं निकाला जा सका था.

etv bharat
डॉल्फिन की मौत.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:52 AM IST

बाराबंकीः जिले की मियागंज माइनर में डॉल्फिन दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डॉल्फिन को माइनर से निकाला. इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. दरअसल इस बात की सूचना वन विभाग को सुबह ही मिल चुकी थी लेकिन बावजूद इसके दोपहर तक डॉल्फिन को माइनर से निकाला गया.

डॉल्फिन की मौत.

दरियाबाद से शारदा सहायक नहर फैजाबाद के लिए जाती है, जिसमें एक डॉल्फिन मछली आ गई थी. इसके बाद वह मछली छोटी माइनर में पहुंच गई. गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी. डॉल्फिन को सुबह 5:00 बजे देखा गया था,12:00 बजे तक डॉल्फिन मछली को निकाला नहीं जा सका.

इसे भी पढ़ें- ये है इजिप्ट देश का अद्भुत 'तनोरा नृत्य' जिसे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू टीम लखनऊ से आई थी. डॉल्फिन को माइनर निकालकर घाघरा नदी की तरफ ले जाया गया. वहीं नदी पर पहुंचते ही मछली ने दम तोड़ दिया. वहीं से वापस डॉल्फिन मछली को रामनगर ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बाराबंकीः जिले की मियागंज माइनर में डॉल्फिन दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डॉल्फिन को माइनर से निकाला. इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. दरअसल इस बात की सूचना वन विभाग को सुबह ही मिल चुकी थी लेकिन बावजूद इसके दोपहर तक डॉल्फिन को माइनर से निकाला गया.

डॉल्फिन की मौत.

दरियाबाद से शारदा सहायक नहर फैजाबाद के लिए जाती है, जिसमें एक डॉल्फिन मछली आ गई थी. इसके बाद वह मछली छोटी माइनर में पहुंच गई. गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी. डॉल्फिन को सुबह 5:00 बजे देखा गया था,12:00 बजे तक डॉल्फिन मछली को निकाला नहीं जा सका.

इसे भी पढ़ें- ये है इजिप्ट देश का अद्भुत 'तनोरा नृत्य' जिसे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू टीम लखनऊ से आई थी. डॉल्फिन को माइनर निकालकर घाघरा नदी की तरफ ले जाया गया. वहीं नदी पर पहुंचते ही मछली ने दम तोड़ दिया. वहीं से वापस डॉल्फिन मछली को रामनगर ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Intro:बाराबंकी. जिले की मियागंज माइनर में डॉल्फिन दिखने से वन विभाग हुआ सक्रिय रेस्क्यू टीम लखनऊ से आई फिर भी घाघरा नदी ले जाते समय डलफिन कि रास्ते में हो गई मौत.।

बताते चलें दरियाबाद से शारदा सहायक नहर फैजाबाद के लिए जाती है इसी में एक डॉल्फिन मछली आ गई थी और इसके बाद वह मछली छोटी माइनर में पहुंच गई गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी या मछली सुबह 5:00 बजे देखी गई थी लेकिन 12:00 बजे तक डॉल्फिन मछली को निकाला नहीं जा सका क्योंकि रेस्क्यू टीम लखनऊ से आना था।



Body:और रेस्क्यू टीम आने के बाद तुरंत डॉल्फिन को माइनर से निकाला गया और एक हाथ डाला से घाघरा नदी की तरफ ले जाया गया वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ एनके सिंह भी मौके पर पहुंचे और घाघरा नदी तक गए लेकिन मौके पर पहुंचते ही डॉल्फिन ने नदी पर दम तोड़ दिया।
फिर वही से वापस डॉल्फिन मछली को रामनगर ले जाया गया जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा ऐसा डीएफओ एनके सिंह ने बताया.


Conclusion:सुबह 5:00 बजे डॉल्फिन मछली को देखा गया वन विभाग को सबसे पहले सूचना दी गई ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।


बाइट. एन .के .सिंह डीएफओ बाराबंकी.

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.